अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं और जयपुर में उन्होंने मंगलवार को एक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है।”
वेंस ने यह भी कहा कि वे कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन भारत में पहली बार आए हैं और यहां की जीवंतता उन्हें खास महसूस हुई है। उन्होंने भारत की तुलना में अन्य देशों को नीरस बताया।इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत की शैली की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी एक टफ नेगोशिएटर हैं और भारत की इंडस्ट्री के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं। मैंने यह कई बार देखा है।”
परिवार संग आमेर किले की सैर
जयपुर में अपने दिन की शुरुआत वेंस ने आमेर किले की यात्रा से की। उनके साथ उनकी पत्नी उषा, बेटों विवेक, इवान और बेटी मीराबेल भी मौजूद थीं। वे सुबह आमेर किले पहुंचे, जो शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है।

जीप से आमेर फोर्ट पहुंचने पर, उनका भव्य स्वागत दो सजे हुए हाथियों – चंदा और पुष्पा – ने किया। इसके साथ ही कच्छी घोड़ी, घूमर और कालबेलिया जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों ने माहौल को रंगीन बना दिया। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस के परिवार का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की।
शीशमहल से मंत्रमुग्ध हुए वेंस, फोर्ट में गुजारे डेढ़ घंटे
करीब डेढ़ घंटे की यात्रा में वेंस ने आमेर किले के दीवान-ए-आम, गणेश पोल, मान सिंह महल और विश्व प्रसिद्ध शीशमहल को देखा। शीशमहल की दीवारों में लगे विदेशी कांच और कीमती पत्थर उन्हें खासे आकर्षक लगे।
वेंस अपनी बेटी को गोद में लेकर पूरे फोर्ट की सैर करते नजर आए। उन्होंने हर दिशा से किले को दिखाने की कोशिश की।
एक दिन पहले अक्षरधाम देखा
वेंस सोमवार सवेरे भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। जहां उन्होंने सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। शाम को उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जयपुर आने के बाद मंगलवार की सुबह उन्होंने रामबाग पैलेस के गार्डन में नंगे पांव वॉक की और फिर अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया।

- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं, जिसमें उन्होंने जयपुर में बिजनेस समिट को संबोधित किया।
- उन्होंने कहा कि “भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है” और यहां की जीवंतता उन्हें विशेष रूप से आकर्षक लगी।
- वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक “टफ नेगोशिएटर” बताया जो भारतीय इंडस्ट्री के लिए मजबूती से खड़े रहते हैं।
- जयपुर में आमेर किले के दौरे के दौरान उनका स्वागत लोक कलाकारों और सजे हुए हाथियों के जरिए पारंपरिक अंदाज़ में किया गया।
- वेंस ने अपने परिवार के साथ दीवान-ए-आम, शीशमहल और मान सिंह महल का भ्रमण किया और बेटी को गोद में लेकर विरासत स्थलों को निहारा।