UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार देश को अपनी नई टॉपर मिली है प्रयागराज की शक्ति दुबे के रूप में। बायोकेमिस्ट्री में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट शक्ति ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था। शक्ति का ये सफर लाखों छात्रों के लिए मिसाल है, खासकर उन बेटियों के लिए जो छोटे शहरों से निकलकर बड़ा सपना देखती हैं।
हर्षिता गोयल और मार्गी शाह ने भी टॉप 5 में बनाई जगह
शक्ति के बाद दूसरा स्थान मिला है हर्षिता गोयल को, जो हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन वडोदरा में पली-बढ़ीं। हर्षिता पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और थैलेसीमिया व कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए भी काम कर चुकी हैं। वहीं गुजरात की मार्गी चिराग शाह ने समाजशास्त्र को ऑप्शनल लेकर चौथी रैंक हासिल की है। टॉप 5 में शामिल होकर इन दोनों ने यह साबित कर दिया कि लड़कियां किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटतीं।
कुल 1009 उम्मीदवारों का हुआ चयन
UPSC ने इस बार 1009 उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की है। इनमें 335 जनरल, 109 EWS, 318 OBC, 160 SC और 87 ST के कैंडिडेट्स शामिल हैं। इस लिस्ट में 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं। टॉप 25 में 11 महिलाएं और 14 पुरुषों ने जगह बनाई है। यह आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि बेटियां अब हर मोर्चे पर बराबरी से आगे आ रही हैं।
इंजीनियरिंग से लेकर ह्यूमेनिटीज तक हर बैकग्राउंड से टॉपर्स
टॉप 10 में शामिल उम्मीदवारों ने देश के नामी संस्थानों जैसे IIT, NIT, DU, VIT, JNU और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। इन टॉपर्स की शैक्षणिक पृष्ठभूमि में इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, ह्यूमेनिटीज, आर्किटेक्चर और कॉमर्स जैसे विषय शामिल हैं। इस बार UPSC की टॉपर लिस्ट वाकई में डाइवर्सिटी का एक शानदार उदाहरण बनी है।

5.8 लाख उम्मीदवारों ने दी थी UPSC परीक्षा
16 जून 2024 को UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 5,83,213 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद सितंबर में मेन्स परीक्षा और जनवरी से अप्रैल 2025 तक इंटरव्यू हुए। इन सब में से आखिरकार 1009 कैंडिडेट्स को सेवाओं के लिए चुना गया। इस लंबी और थकाऊ प्रक्रिया के बाद टॉपर्स की ये सूची सामने आई है।

- UPSC 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनीं।
- टॉप 5 में 3 लड़कियां: हर्षिता गोयल और मार्गी शाह ने हासिल की ऊँची रैंक।
- कुल 1009 कैंडिडेट्स का UPSC में चयन, जिसमें 284 महिलाएं शामिल।
- टॉपर्स की पढ़ाई IIT, NIT, JNU, DU और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों से।
- UPSC परीक्षा में करीब 5.8 लाख कैंडिडेट्स हुए थे शामिल, चयन सिर्फ 1009 का।