Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeदेशजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों पर चलाईं गोलियां, 25 से...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, पर्यटकों पर चलाईं गोलियां, 25 से ज्यादा की मौत, श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

मंगलवार की दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बेसारन घाटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घटना दोपहर करीब 2:45 बजे की है, जब घाटी में मौजूद लोग कुदरती खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे।

हनीमून पर आए युवक को सिर में मारी गोली

हमले की वीभत्सता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछकर उसके सिर में गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभम की हाल ही में शादी हुई थी और वह हनीमून मनाने पत्नी के साथ कश्मीर आया था। इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे प्रदेश को सदमे में डाल दिया है।

देश-विदेश के पर्यटक बने निशाना

मारे गए लोगों में एक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और एक नेपाल का नागरिक भी शामिल है। वहीं अन्य पीड़ित उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के रहने वाले हैं। दो स्थानीय नागरिकों की भी जान इस हमले में गई है।

पहलगाम आतंकी हमले में मृतक और घायल

मृतकों के नाम

  • 1. मनुज नाथ (कर्नाटक)
  • 2. शिवम मोगा (कर्नाटक)
  • 3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा)
  • 4. शुभम द्विवेदी (यूपी)
  • 5. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र)
  • 6. अतुल मोहने (महाराष्ट्र)
  • 7. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)
  • 8. सुदीप नेवपाने (नेपाल)
  • 9. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)
  • 10. संजय लेले
  • 11. हिम्मत कलाथय
  • 12. प्रशांत कुमार
  • 13. मनीष रंजन (हैदराबाद)
  • 14. रामचन्द्रन
  • 15. शलिंदर कल्पिया
  • 16. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)

घायल हुए लोग

  • 1. विनो भट्ट (गुजरात)
  • 2. एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र)
  • 3. अभिजवन राव (कर्नाटक)
  • 4. संतरू (तमिलनाडु)
  • 5. साहसी कुमारी (उड़ीसा)
  • 6. डॉ. परमेश्वर
  • 7. माणिक पाटिल
  • 8. रिनो पांडे

लश्कर-ए-तैयबा ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले के कुछ घंटे बाद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। शुरूआत में प्रशासन ने एक मौत की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में न्यूज एजेंसी द्वारा 26 और मौतों की जानकारी सामने आई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 27 हो गई।

घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जमीन के साथ-साथ हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है ताकि आतंकियों की तलाश तेज की जा सके। इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

श्रीनगर पहुंचे अमित शाह

इस हमले में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए. सूत्रों के अनुसार, अब तक 25 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं.

पर्यटक ट्रैकिंग पर थे, तभी हुआ हमला

बताया जा रहा है कि पर्यटकों का ये ग्रुप पहलगाम के एक पहाड़ की चोटी पर ट्रैकिंग करने गया था। वहां कुछ आतंकी पहले से छिपे हुए थे, जिन्होंने अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। कुछ घोड़ों को भी गोलियां लगी हैं, जो पर्यटकों के साथ ट्रैकिंग रूट पर थे।

इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

हमले के तुरंत बाद सेना और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया। जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पहलगाम जैसे इलाके, जो आमतौर पर शांत माने जाते हैं और जहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, वहां हुआ यह हमला काफी गंभीर माना जा रहा है।

दुकानदारों ने बंद कीं दुकानें, लोगों में डर का माहौल

घटनास्थल से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि हमले के बाद कई स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। इलाके में एक बार फिर से डर का माहौल बन गया है। हालांकि, सुरक्षाबलों ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और अफवाहों से दूर रहें।

हमले से टूरिज्म सीजन पर असर की आशंका

पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने इस हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप है और इस समय टूरिज्म पीक पर है। पूरे देश में गर्मी के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में कश्मीर का रुख कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं स्थानीय लोगों के व्यापार को नुकसान पहुंचा सकती हैं। उनका कहना है कि घाटी में मौजूद अधिकतर आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ करके आए हैं, जबकि लोकल आतंकियों की संख्या बेहद कम है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. पहलगाम में ट्रैकिंग पर निकले पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग की।
  2. हमले में एक व्यक्ति की मौत, छह लोग घायल हुए।
  3. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
  4. स्थानीय लोग दहशत में, कई दुकानों को किया गया बंद।
  5. हमले से अमरनाथ यात्रा और टूरिज्म सीजन पर खतरे के बादल।

अन्य खबरें