Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजगुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली में ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली जिले के शास्त्री नगर में मंगलवार दोपहर को एक निजी प्रशिक्षण केंद्र का हल्का विमान अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा। विमान क्रैश होते ही धमाके के साथ आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। यह हादसा रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे वहां रहने वाले लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

धमाके के साथ लगी आग, पायलट की मौके पर ही मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही विमान नीचे गिरा, एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे में विमान के पायलट की जान नहीं बच सकी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और पायलट को विमान से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

बचाव टीम ने तुरंत शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

दोपहर करीब 12 बजे जब हादसे की जानकारी मिली, तो अग्निशमन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू किया गया और इलाके को घेर कर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। राहत टीम ने इलाके की तलाशी भी ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसपास के घरों को कोई नुकसान तो नहीं हुआ।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

गौरतलब है कि पिछले महीने मेहसाणा में भी एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। अब दोबारा ऐसा हादसा सामने आने के बाद विमानन प्रशिक्षण की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्या ट्रेनिंग में लापरवाही हो रही है या तकनीकी खामी इसकी वजह है? इस पर अब गंभीरता से जांच जरूरी हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस और DGCA की निगरानी

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। अब यह जांच का विषय है कि हादसे के पीछे तकनीकी खराबी थी या पायलट की किसी चूक की वजह से यह हादसा हुआ।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. अमरेली के शास्त्री नगर में ट्रेनिंग के दौरान एक निजी कंपनी का विमान क्रैश हो गया।
  2. विमान गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई, जिससे पायलट की मौत हो गई।
  3. अग्निशमन दल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
  4. यह हादसा एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया।
  5. पुलिस और DGCA इस मामले की जांच कर रही है, तकनीकी वजहों की भी पड़ताल की जा रही है।
अन्य खबरें