भूल भुलैया 3’ में अपने रूह बाबा वाले किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन अब फिर से कुछ नया करने को तैयार हैं। इस बार वो इंसानों की नहीं, बल्कि नागों की दुनिया में उतरेंगे। कार्तिक ने अपनी अगली फिल्म ‘नागजिला’ का ऐलान किया है जिसमें वो इच्छाधारी नाग का किरदार निभाएंगे।
सोशल मीडिया पर किया एलान, बोले- अब देखो नागों वाली पिक्चर
कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर एक मोशन वीडियो शेयर किया जिसमें वो बोलते नजर आए, “इच्छाधारी नाग, रूप बदलने की शक्ति रखने वाले सांप, जैसे की मैं, प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद… अब देखो नागों वाली पिक्चर।” इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि फिल्म ‘नागजिला’ नाग पंचमी के मौके पर 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी।
करण जौहर समेत कई बड़े नाम जुड़े प्रोजेक्ट से
इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर, महावीर जैन, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मृगदीप सिंह लांबा और सुजीत जैन। फिल्म का पोस्टर और एलान देखकर लग रहा है कि ये एक दमदार एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें एक अलग ही दुनिया देखने को मिलेगी।
फैंस के मजेदार रिएक्शन, बोले- नागिनें फिदा हो जाएंगी
कार्तिक के इस नाग अवतार पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक था। किसी ने लिखा, “इस नाग के डसने से कोई नहीं बचेगा”, तो किसी ने उन्हें ‘मोस्ट हैंडसम नाग’ बताया। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “एक ही नाग जिससे मैं डसवाना चाहती हूं।”
फिलहाल अनुराग बसु की फिल्म में बिजी हैं कार्तिक
‘नागजिला’ के अलावा कार्तिक आर्यन फिलहाल मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ होंगी साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला, जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। चर्चा है कि फिल्म में कार्तिक एक टूटे दिल वाले सिंगर का रोल निभा रहे हैं, जबकि श्रीलीला उनकी लवर बनी हैं।

- कार्तिक आर्यन ‘नागजिला’ फिल्म में इच्छाधारी नाग का रोल निभा रहे हैं।
- फिल्म का मोशन वीडियो और एलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया।
- फिल्म 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी पर रिलीज होगी।
- करण जौहर समेत कई प्रोड्यूसर्स जुड़े हैं इस बड़े प्रोजेक्ट से।
- फैंस कार्तिक के नए अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।