LSG बनाम DC: राहुल और पोरेल की जोड़ी ने लखनऊ की कमर तोड़ी, दिल्ली ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया

LSG vs DC Highlights
LSG vs DC Highlights

लखनऊ की ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत थोड़ी डगमग रही। चौथे ओवर में करुण नायर जल्दी पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद जोड़ी बनी केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की, जिन्होंने लखनऊ के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। पोरेल ने 32 गेंदों में फिफ्टी ठोकी और राहुल ने 40 गेंद में। जब पोरेल आउट हुए तो कप्तान अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और रनगति को तेज़ किया। दिल्ली ने 18वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया।

लखनऊ की तेज़ शुरुआत, लेकिन मिडल ऑर्डर ने किया निराश

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत तूफानी रही। मार्करम और मार्श ने शुरुआत में गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। मार्करम ने तो 30 गेंदों में ही फिफ्टी भी मार दी। पहले 10 ओवर में स्कोर था 90/1, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। पूरन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए, समद और मार्श भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिरी ओवर में आयुष बदोनी ने जरूर कुछ चौके लगाए, पर तब तक देर हो चुकी थी।

दिल्ली की गेंदबाज़ी रही कसी हुई

शुरुआत में भले ही दिल्ली को सफलता न मिली हो, लेकिन मिड ओवर्स में उनके गेंदबाज़ों ने जबरदस्त वापसी की। मुकेश कुमार और मिशेल स्टार्क ने लगातार विकेट निकाले और लखनऊ की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। कुलदीप यादव ने भी बीच के ओवरों में टाइट गेंदबाज़ी की। ऋषभ पंत ने टीम की फील्डिंग और बॉलिंग सेटिंग को बखूबी संभाला।

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली दिख रही मजबूत

अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी उन्होंने बदलाव किए जो फायदेमंद साबित हुए। जब पोरेल आउट हुए तो खुद आकर पारी को तेज़ किया और मैच को आसानी से खत्म किया। उनके कप्तानी के अंदाज़ ने टीम को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया।

लखनऊ को मिडल ऑर्डर में चाहिए स्थिरता

लखनऊ की सबसे बड़ी चिंता उनके मिडल ऑर्डर की है जो लगातार फ्लॉप हो रहा है। टॉप ऑर्डर भले ही रन बना रहा हो, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने से रनगति पर असर पड़ता है। 27 करोड़ के खिलाड़ी ऋषभ पंत को अंत में भेजने का फैसला भी सवालों के घेरे में आ गया है। टीम को अब अगला मैच जीतने के लिए रणनीति में बदलाव लाना ही होगा।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302