Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजमॉर्निंग न्यूज 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, सउदी दौरा...

मॉर्निंग न्यूज 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, सउदी दौरा रद्द कर भारत लौट रहे पीएम, जानिए खेल और राज्यों से कई बड़ी खबरें

📰 सुप्रभात!
हर सुबह अपने साथ नई हलचल, नई उम्मीदें और ज़रूरी खबरें लेकर आती है। नेशनल ब्रेकिंग के इस खास मॉर्निंग बुलेटिन में हम लेकर आए हैं देश-दुनिया की वो तमाम बड़ी खबरें, जो आज की दिशा तय करेंगी। 22 अप्रैल के घटनाक्रमों ने जहां देशभर में चर्चाएं बटोरीं, वहीं 23 अप्रैल की सुबह भी कई महत्वपूर्ण अपडेट्स के साथ सामने आई है।

🔴 22 अप्रैल 2025 की टॉप खबरें

1. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में रविवार को अचानक गोलियों की आवाजें गूंज उठीं। आतंकियों ने वहां ट्रैकिंग के लिए पहुंचे पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। इस फायरिंग में करीब 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें तीन पर्यटक और तीन स्थानीय शामिल हैं। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

2. PM मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही अधूरी छोड़कर भारत लौटने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

3. वेंस ने कहा–हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि वे और उनकी पत्नी उषा, इस भीषण हमले में जान गंवाने वालों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

पढ़ें-

4. UPSC सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्‍ट जारी

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है और इस बार देश को अपनी नई टॉपर मिली है प्रयागराज की शक्ति दुबे के रूप में। बायोकेमिस्ट्री में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट शक्ति ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

5. रामदेव के ‘शरबत जिहाद’ बयान पर हाई कोर्ट की सख्ती

3 अप्रैल को पतंजलि के शरबत लॉन्च के दौरान बाबा रामदेव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें उन्होंने दावा किया कि एक शरबत कंपनी मस्जिद और मदरसे बनाने के लिए फंड जुटाती है। उन्होंने इस बयान को ‘शरबत जिहाद’ करार दिया और इसे लव जिहाद और वोट जिहाद की तरह बताया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

6. ट्रेनिंग के दौरान विमान क्रैश, पायलट की मौत

गुजरात के अमरेली जिले के शास्त्री नगर में मंगलवार दोपहर को एक निजी प्रशिक्षण केंद्र का हल्का विमान अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा। विमान क्रैश होते ही धमाके के साथ आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। यह हादसा रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे वहां रहने वाले लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

7. सोने ने रचा नया इतिहास

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार की सुबह गोल्ड फ्यूचर कीमतों ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। 5 जून एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत ₹98,551 प्रति 10 ग्राम से हुई, और कुछ ही देर में यह ₹99,178 प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो अब तक का ऑल टाइम हाई स्तर है।
🔗 पूरी खबर पढ़ें


🗺️ राज्य: हरियाणा और राजस्थान की टॉप खबरें

देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें न सिर्फ चौंकाने वाली हैं, बल्कि कुछ घटनाओं ने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को झकझोर कर रख दिया है।
खासतौर पर हरियाणा और राजस्थान से जुड़ी इन प्रमुख रिपोर्ट्स पर डालते हैं एक नजर—

🔶 राजस्थान से बड़ी खबरें

1. वेंस बोले– भारत की तुलना में अन्य देशों में नीरसता

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं और जयपुर में उन्होंने मंगलवार को एक बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में मेरी पत्नी मुझसे बड़ी सेलिब्रिटी है।” वेंस ने यह भी कहा कि वे कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन भारत में पहली बार आए हैं और यहां की जीवंतता उन्हें खास महसूस हुई है। उन्होंने भारत की तुलना में अन्य देशों को नीरस बताया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

2. दो आईपीएस पर हत्या का केस दर्ज करने के आदेश

राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। CBI कोर्ट ने इस मामले में दो आईपीएस अधिकारियों समेत 24 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

🔵 हरियाणा की अहम घटनाएं

1. हरियाणा: अब फसल खरीद होगी ऑफलाइन

हरियाणा के जिन गांवों में किसान ऑनलाइन फसल बेच नहीं पा रहे थे, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और अफसरों को आदेश दिए कि अब इन गांवों में फसलों की खरीद ऑफलाइन माध्यम से की जाए।
🔗 पूरी खबर पढ़ें


🏏 खेल

1. आज हैदराबाद और मुंबई के बीच बड़ी भिड़ंत

आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार 23 अप्रैल यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। SRH की टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
🔗 पूरी खबर पढ़ें

2. दिल्ली ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया

लखनऊ की ओर से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत थोड़ी डगमग रही। चौथे ओवर में करुण नायर जल्दी पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद जोड़ी बनी केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की, जिन्होंने लखनऊ के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।
🔗 पूरी खबर पढ़ें


📜 इतिहास में आज का दिन – 23 अप्रैल

  • 2002: पेइचिंग में भारत और चीन के बीच सीमापार आतंकवाद पर वार्ता हुई।
  • 1985: कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोकाकोला ने 99 साल के बाद एक नए फॉर्मूले के साथ नया कोक बाजार में उतारा।
  • 1984: वैज्ञानिकों ने एड्स वायरस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

🔗 पूरी खबर पढ़ें

अन्य खबरें