Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी, दुबई...

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी, दुबई से शादी में शामिल होने आए, वाइफ के साथ कश्मीर घूमने गए थे

जयपुर के रहने वाले नीरज उधवानी की जिंदगी उस वक्त थम गई जब वो कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपनी पत्नी के साथ सैर कर रहे थे। दुबई में रहने वाले नीरज हाल ही में भारत लौटे थे, अपने किसी करीबी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए। शादी निपटाने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से शिमला होते हुए अपनी पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था।

21 अप्रैल को दोनों श्रीनगर पहुंचे और अगली सुबह पहलगाम के लिए रवाना हुए — वही पहलगाम जो ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ के नाम से मशहूर है। लेकिन 22 अप्रैल को यही जगह उनकी जिंदगी की आखिरी मंज़िल साबित हुई। आतंकियों ने पहले नीरज का नाम पूछा, पत्नी को किनारे किया और फिर नीरज को गोली मार दी।

परिवार को जब 22 अप्रैल की शाम ये भयावह खबर मिली, जयपुर में मातम छा गया। मंगलवार को हुए इस हमले के बाद से ही प्रशासन और परिवार के बीच संपर्क बना रहा। नीरज का शव 23 अप्रैल रात 8:15 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर पहुंचेगा, जिसे परिजन जम्मू-कश्मीर से लेकर आ रहे हैं।

लोग सवारी और फूड एंजॉय कर रहे थे

पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन, एक खुला मैदान है जो चारों ओर से घने देवदार के जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह जगह खासकर पर्यटकों और ट्रेकिंग प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। 22 अप्रैल को जब लोग वहां टट्टू की सवारी कर रहे थे और फूड स्टॉल्स के पास खड़े थे, तभी तीन हथियारबंद आतंकी मैदान में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हमले की भयावहता ने एक बार फिर घाटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी, लश्कर-ए-तैयबा पर शक

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) नाम के संगठन ने ली है। हालांकि, खुफिया एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे असल में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है।

2019 के पुलवामा हमले के बाद यह हमला सबसे बड़ा माना जा रहा है। एजेंसियां अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। घाटी में एक बार फिर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

खबर की मुख्य बातें

  • जयपुर निवासी नीरज उधवानी, जो दुबई से भारत शादी में शामिल होने आए थे, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए।
  • नीरज अपनी पत्नी के साथ कश्मीर के बैसरन घास के मैदान में घूम रहे थे, जब 3 आतंकियों ने हमला किया।
  • आतंकियों ने नीरज से नाम पूछने के बाद, उनकी पत्नी को किनारे किया और गोली मार दी।
  • इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) ने ली है, लेकिन एजेंसियों को लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता का शक है।
  • नीरज का शव 23 अप्रैल रात 8:15 बजे इंडिगो फ्लाइट से जयपुर पहुंचेगा। हमले में कुल 26 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।
अन्य खबरें