पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि हमले की योजना पांच आतंकियों ने मिलकर बनाई थी, जिनमें से दो स्थानीय थे और तीन पाकिस्तानी।
सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के रावलकोट इलाके से ऑपरेट कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में शामिल तीन संदिग्ध आतंकियों – आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा – के स्केच भी जारी कर दिए हैं।

हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली
इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हालांकि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।
जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियों ने सैकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है।
PM मोदी और उमर अब्दुल्ला ने की उच्चस्तरीय बैठकें
घटना के बाद श्रीनगर से दिल्ली तक सुरक्षा से जुड़ी आपात बैठकें हुईं। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई, वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई, जिसमें आतंकी हमले से निपटने के आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।
हमले में 27 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
हमला मंगलवार दोपहर को उस वक्त हुआ, जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड के नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और UAE के एक-एक पर्यटक और दो स्थानीय नागरिक भी इस हमले का शिकार बने
अमित शाह ने जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह बैसरन घाटी गए, जहां उन्होंने हमले से प्रभावित पर्यटकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। शाह ने मौके पर मौजूद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
खबर की मुख्य बातें
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
- शाह ने बैसरन घाटी में हमले से प्रभावित लोगों से बातचीत की और अधिकारियों से हमले की जानकारी ली।
- इस दौरान पर्यटकों ने सेना को वर्दी में देखकर आतंकवादी समझ लिया और डर के मारे रोने लगे, जिसका वीडियो सामने आया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ बुधवार सुबह भारत लौटने का फैसला किया, वे सुरक्षा बैठक करेंगे।
- इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें भारत के कई राज्यों और दो विदेशी पर्यटक शामिल थे। NIA और अन्य एजेंसियां जांच में जुटीं हैं।