Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeकाम की खबरपैन और आधार का गलत इस्तेमाल कैसे रोके? जानिए ID सिक्योरिटी से...

पैन और आधार का गलत इस्तेमाल कैसे रोके? जानिए ID सिक्योरिटी से जुड़े आसान तरीके

भारत में पैन कार्ड और आधार कार्ड हर नागरिक की पहचान का अहम हिस्सा बन चुके हैं। स्कूल में दाखिले से लेकर बैंकिंग, इनकम टैक्स और सरकारी योजनाओं तक—इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत हर जगह पड़ती है, लेकिन इसी बढ़ती जरूरत के बीच इनका गलत इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है, जो कि आम लोगों के लिए बड़ी चिंता बन चुका है।

फोटोकॉपी देते समय यह एक लाइन जरूर लिखें

अक्सर सरकारी फॉर्म या सेवा लेने के लिए आपको आधार या पैन की फोटोकॉपी देनी पड़ती है। यह आम बात है, लेकिन यहीं लोग एक बड़ी गलती कर बैठते हैं।

जब भी किसी ऑफिस में दस्तावेज़ की कॉपी दें, तो उस पर संबंधित उद्देश्य जरूर लिखें।
उदाहरण के लिए:
“Only for SIM Card Purchase”, या
“Only for Bank KYC – sbi, Date: 24/04/2025”

यह छोटी सी आदत आपके डॉक्यूमेंट्स को गलत हाथों में जाने से रोक सकती है और भविष्य में संभावित फ्रॉड से बचा सकती है।

आधार को करें लॉक, यूज करें वर्चुअल ID

आधार कार्ड हर सरकारी काम का आधार बन गया है। लेकिन हर बार 12 अंकों का आधार नंबर देना जोखिम भरा हो सकता है। इसके लिए UIDAI की वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप आधार को लॉक कर सकते हैं, जिससे बिना ओटीपी के इसका दुरुपयोग न हो सके।

साथ ही, हर जगह आधार नंबर की जगह Virtual ID (VID) का इस्तेमाल करें। यह 16 अंकों की एक अस्थायी आईडी होती है जो आपकी सुरक्षा बढ़ाती है और असली आधार नंबर को छुपाती है।

पैन कार्ड की एक्टिविटी पर रखें नजर

अगर आपको शक है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो आप CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां-कहां यूज हो रहा है।

अगर कोई लोन या ट्रांजैक्शन आपकी जानकारी के बिना दिखे, तो तुरंत फाइनेंशियल संस्थान या साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें।

उपयोगकर्ता के लिए जरूरी सुझाव (Utility Tips):

  • हर दस्तावेज़ की कॉपी पर उद्देश्य जरूर लिखें।
  • Virtual ID का इस्तेमाल करें, आधार नंबर न दें।
  • UIDAI पर जाकर आधार लॉक करें।
  • क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करें।
  • डॉक्यूमेंट देने से पहले सोच-समझकर ही शेयर करें।
 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • भारत में आधार और पैन कार्ड की जरूरत हर नागरिक को होती है लेकिन इनका गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है।
  • किसी भी सेवा के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देते समय उसके ऊपर उद्देश्य जरूर लिखें जैसे – Only for Bank KYC.
  • आधार नंबर की जगह 16 अंकों की Virtual ID का उपयोग करें और UIDAI वेबसाइट से आधार को लॉक भी कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड के दुरुपयोग की जांच के लिए CIBIL.com जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने पैन की क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें।
  • अगर पैन या आधार से जुड़ा कोई संदेहास्पद ट्रांजैक्शन दिखे, तो तुरंत साइबर सेल या संबंधित संस्था में शिकायत करें।

अन्य खबरें