बेंगलुरु को घर पर मिली पहली जीत, राजस्थान को 11 रनों से हराया, जोश हेजलवुड बने जीत के हीरो

IPL 2025 RCB vs RR Match Result
IPL 2025 RCB vs RR Match Result

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गेंद हेजलवुड की ही घूमा। 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन देकर दो विकेट चटकाए—ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर। राजस्थान को 12 बॉल में 18 रन चाहिए थे, मगर हेजलवुड ने पूरा समीकरण उलट दिया। उन्होंने कुल 4 विकेट लिए और पूरी तरह से गेम का रुख आरसीबी की तरफ मोड़ दिया।

https://twitter.com/IPL/status/1915468018890518634

राजस्थान की अच्छी शुरुआत भी काम न आई

राजस्थान रॉयल्स ने टारगेट का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की थी। यशस्वी जायसवाल और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। जायसवाल 49 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वैभव 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद रियान पराग और नीतीश राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों क्रुणाल पंड्या की फिरकी में फंस गए।

आरसीबी की बैटिंग में कोहली-पडिक्कल का जलवा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 205 रन बनाए। विराट कोहली और फिल साल्ट ने पावरप्ले में ही 61 रन ठोक डाले। साल्ट आउट हुए तो पडिक्कल मैदान पर आए और कोहली के साथ मिलकर 95 रन जोड़े। कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने सिर्फ 27 बॉल में 50 रन जड़ दिए। आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा और टिम डेविड की तेजी ने स्कोर 200 पार पहुंचा दिया।

घरेलू मैदान पर पहली जीत से खुश आरसीबी

यह मुकाबला बेंगलुरु के लिए खास रहा, क्योंकि IPL 2025 में ये उनकी पहली होम ग्राउंड जीत रही। इससे पहले टीम को लगातार तीन घरेलू मुकाबलों में हार मिली थी। इस जीत के साथ आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में मजबूती हासिल की और 9 मैचों में 6वीं जीत दर्ज की।

राजस्थान के बल्लेबाज़ दबाव में ढह गए

आखिरी तीन ओवरों में राजस्थान को 40 रन चाहिए थे। 18वें ओवर में शुभम दुबे और जुरेल ने 22 रन जोड़ दिए थे, लेकिन हेजलवुड का 19वां ओवर भारी पड़ गया। शिमरॉन हेटमायर भी एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच हार गई।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302