Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपाकिस्तानी सेना ने की LOC पर फायरिंग, बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़,...

पाकिस्तानी सेना ने की LOC पर फायरिंग, बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। स्थानीय खुफिया सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। जवानों के पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद इलाके को घेरते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। यह पिछले दो दिनों में चौथी मुठभेड़ है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें और सुरक्षा बलों का सहयोग करें।

LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इसी बीच शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के कई इलाकों में हल्के हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत और मजबूती से इसका जवाब दिया। सेना अधिकारियों के अनुसार, इस फायरिंग में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल यह जांच जारी है कि पाकिस्तानी फायरिंग किन खास इलाकों को निशाना बनाकर की गई और इसके पीछे की मंशा क्या थी। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि वह पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है।

सेना प्रमुख पहुंचेंगे पहलगाम

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज पहलगाम की बैसरन घाटी पहुंचेंगे, जहां वह स्थानीय मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स के साथ बैठक करेंगे। उनका यह दौरा सुरक्षा रणनीतियों की समीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

वहीं, संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए जवानों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल जाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की पुष्टि की है। गुरुवार शाम हुई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने हमले को लेकर हुई चूक की जानकारी साझा की है।

सिंधु जल संधि पर भी तनाव, पाकिस्तान को भेजा गया पत्र

गुरुवार रात, जल संसाधन मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान को पत्र भेजकर सूचित किया कि 1960 की सिंधु जल संधि को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। इस अहम मुद्दे पर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है।

अन्य खबरें