Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजईडी की बड़ी कार्रवाई: PNB घोटाले में बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़ में एकसाथ...

ईडी की बड़ी कार्रवाई: PNB घोटाले में बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़ में एकसाथ छापे, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

राजस्थान में शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में की गई है। जिसमें श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी को मुख्य आरोपी बताया गया है।

श्रीगंगानगर से जयपुर तक फैली कार्रवाई की चपेट

सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें बीकानेर, हनुमानगढ़ और जयपुर समेत राजस्थान के कुल 10 ठिकानों पर एक साथ पहुंचीं। जिन ठिकानों पर कार्रवाई हुई ईडी ने वहां से डिजिटल रिकॉर्ड, बैंक डिटेल्स और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।

पहले से दर्ज है केस, अब जांच और तेज

गौरतलब है कि इस घोटाले में एसीबी जोधपुर ने पहले ही केस दर्ज कर लिया था। अब प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद मामले की वित्तीय जांच गहराई से शुरू हो गई है। आरोप है कि बैंक से लोन के नाम पर भारी रकम हड़प ली गई, जिसमें दस्तावेजों में हेरफेर और फर्जीवाड़ा किया गया।

करोड़ों की हेराफेरी से जुड़ा है मामला

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, घोटाले की राशि करोड़ों में है और इसमें कई शेल कंपनियों और फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल हुआ। ईडी को शक है कि यह एक सुनियोजित आर्थिक अपराध है, जिसमें केवल एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरा नेटवर्क काम कर रहा था।

अन्य खबरें