Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानप्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, बाड़मेर और जैसलमेर में...

प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 44°C के पार

राजस्थान में शनिवार (26 अप्रेल) को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में हल्की गिरावट की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है। खासकर पश्चिमी राजस्थान में धूप के प्रचंड प्रभाव को देखते हुए दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है।

बाड़मेर में पारा चढ़ा, लोग बेहाल

राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। वहीं, सबसे कम तापमान अंता बारा में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी का स्तर 05 से 20 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे गर्मी का असर और भी तीखा महसूस हुआ।

शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
बाड़मेर 44.8
जैसलमेर 43.4
श्रीगंगानगर 43.3
कोटा 43.1
बीकानेर 42.6
चूरू 42.5
जोधपुर 42.1
चित्तौड़गढ़ 42.0
अलवर 41.5
जयपुर 41.2
अजमेर 39.9
सीकर 39.5
माउंट आबू 31.0

14 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार 26 अप्रैल को राज्य के 14 जिलों में हल्की बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। दोपहर बाद जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन और बूंदाबांदी की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। हालांकि सीमावर्ती जिलों जैसे जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में लू का असर बना रहेगा और मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए तेज गर्म हवा चलने की चेतावनी दी है।

मई में मिल सकती है गर्मी से राहत

मौसम विभाग का अनुमान है कि मई के पहले सप्ताह से राहत के आसार बन सकते हैं। पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने और लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से प्रदेश में आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को लू से बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

अन्य खबरें