Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: नूंह में 7 सफाई कर्मचारियों की मौत,...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: नूंह में 7 सफाई कर्मचारियों की मौत, चार लोग एक ही परिवार से, गांव में पसरा सन्नाटा

शनिवार सुबह करीब 10 बजे नूंह के इब्राहिम बास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे काम कर रहे सफाई कर्मचारियों पर एक बेकाबू पिकअप चढ़ गई। इस हादसे में 6 महिलाओं समेत कुल 7 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।

मृतकों में चार लोग एक ही परिवार से, गांव में पसरा सन्नाटा

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रेम (65), रेशम (65), पिस्ता (35), जयदेई (45), रचना (35) और सतनवती (28) के रूप में हुई है। इनमें से प्रेम, रेशम, पिस्ता और जयदेई एक ही परिवार से थे। रिश्ते में ये लोग सास, बहू, देवरानी और जेठानी थे। सभी महिलाएं नूंह के खेड़ी कलां गांव की रहने वाली थीं। इस दर्दनाक घटना के बाद खेड़ी कलां गांव ही नहीं, बल्कि पूरे इलाके में गहरा शोक है। गांव के हर घर में आंसुओं का सैलाब है।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मांडीखेड़ा के अल आफिया सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात चालक की तलाश में जुट गई है।

विधायक मामन खान ने जताया दुख, सड़क सुरक्षा पर उठाए सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही नूंह के विधायक मामन खान भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर दुख जताया। मामन खान ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और सड़क की कम चौड़ाई की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कई बार सरकार से मांग उठाई गई है, अब फिर से इस पर बातचीत की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ग्रामीणों ने उठाई मुआवजे की मांग, परिवारों की हालत बेहद खराब

हादसे में मारी गई महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से ताल्लुक रखती थीं। ग्रामीणों ने बताया कि ये महिलाएं पिछले एक साल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पेड़ों में पानी डालने, घास साफ करने और पेड़ छांटने का काम कर रही थीं। यह काम एनएचएआई के ठेकेदार के तहत किया जा रहा था। अब ग्रामीणों ने सरकार से इन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की है ताकि उनका गुजारा हो सके।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. नूंह के इब्राहिम बास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने सफाई कर्मचारियों को कुचला।
  2. हादसे में 7 सफाई कर्मचारियों की मौत हुई, जिनमें 6 महिलाएं शामिल थीं।
  3. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे, गांव खेड़ी कलां में पसरा मातम।
  4. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
  5. विधायक मामन खान ने घटना पर दुख जताया और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
अन्य खबरें