जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का एक्शन तेज हो गया है। त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने अब तक 6 आतंकियों के घर गिरा दिए हैं। सेना ने सटीक इनपुट के बाद यह कार्रवाई की, ताकि आतंकवादियों के छिपने के ठिकाने खत्म किए जा सकें। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई के बाद डर का माहौल है, लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि यह कदम इलाके में शांति बहाल करने के लिए जरूरी था।
इधर, भारत सरकार ने देशभर के मीडिया संस्थानों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें डिफेंस ऑपरेशंस और फोर्स मूवमेंट की कोई भी लाइव या रिकॉर्डेड कवरेज नहीं करने की सलाह दी गई है। सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए उठाया है।
पाकिस्तान का रुख: प्रधानमंत्री ने कही जांच में शामिल होने की बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि पहलगाम हमले की किसी भी निष्पक्ष जांच में उनका देश पूरा सहयोग करेगा। शरीफ ने आरोप लगाया कि हर बार पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश की जाती है, जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान के इस बयान के बावजूद उसकी फौज ने एलओसी पर फायरिंग कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अभी तक किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
TRF ने मारी पलटी: जिम्मेदारी से इनकार
पहलगाम हमले के तीन दिन बाद द कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अटैक की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया है। जबकि हमले के तुरंत बाद TRF ने खुद इसकी जिम्मेदारी ली थी। अब उनके बदले सुर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसे पाकिस्तान के दबाव में बयान बदलने की साजिश मान रही हैं।
गुजरात में बड़ा ऑपरेशन: घुसपैठियों पर कार्रवाई
गुजरात में पुलिस ने शनिवार सुबह सूरत और अहमदाबाद में छापेमारी कर 1000 से ज्यादा घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गृह मंत्री अमित शाह की उस अपील के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने सभी राज्यों से कहा था कि घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द देश से बाहर भेजा जाए। गुजरात पुलिस का कहना है कि ये घुसपैठिए बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- जम्मू-कश्मीर में सेना ने 6 आतंकियों के घर गिराए, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी।
- सरकार ने मीडिया को सेना मूवमेंट की कवरेज पर रोक लगाने का आदेश दिया।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की निष्पक्ष जांच में शामिल होने की बात कही।
- TRF ने हमले की जिम्मेदारी लेने से पलटा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट।
- गुजरात में 1000 से ज्यादा घुसपैठिए पकड़े गए, देशभर में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज।