जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का सुर अब बदला नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान इस हमले की किसी भी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच में शामिल होने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और आतंक के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहा है।
बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की गई जान
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में अचानक फायरिंग कर दी थी। उस हमले में ज्यादातर निशाना पर्यटकों को बनाया गया। ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार में 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से घाटी में माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण है और पूरे देश में गुस्सा है।
डॉन रिपोर्ट में शहबाज शरीफ का बयान
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, काकुल में मिलिट्री अकादमी की पासिंग-आउट परेड में बोलते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत बिना सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और वह हर उस जांच में शामिल होगा जो निष्पक्ष और विश्वसनीय हो। शरीफ ने अपने भाषण में यह भी दोहराया कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद की आलोचना की है।
कश्मीर को फिर बताया पाकिस्तान की “शरीयानी नस”
अपने बयान में शहबाज शरीफ ने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है, जैसा कि कायदे-आजम मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा था। शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ भारी कुर्बानियां दी हैं, जिसमें 90,000 लोग मारे गए और पाकिस्तान को 600 अरब डॉलर से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हुआ।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। नई दिल्ली ने सिंधु जल समझौता तत्काल निलंबित कर दिया, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद कर दिया और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं रोक दी हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने और भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने जैसे कदम उठाए हैं। दोनों देशों के बीच रिश्ते एक बार फिर बेहद नाजुक दौर में पहुंच गए हैं।

- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच में वे शामिल होने को तैयार हैं।
- पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की जान ली थी।
- शहबाज शरीफ ने भारत पर बिना सबूत के झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया।
- पाकिस्तानी पीएम ने एक बार फिर कश्मीर को पाकिस्तान की गर्दन की नस बताया।
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद दोनों देशों ने कड़े कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं।