Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजश्मशान घाट से शव उठा लाए पुलिसकर्मी, भिवानी के कुड़ल गांव में...

श्मशान घाट से शव उठा लाए पुलिसकर्मी, भिवानी के कुड़ल गांव में दाह संस्कार के वक्त मचा हड़कंप

भिवानी के कुड़ल गांव के श्मशान घाट में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दाह संस्कार की तैयारी के दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। 52 वर्षीय लीलू का अंतिम संस्कार हो रहा था, लेकिन तभी जुई कलां थाना पुलिस को किसी ने सूचना दी कि मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर चिता से शव उठवाया और उसे जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पिता की मौत के पीछे शराब का हाथ, बेटे ने बताई पूरी बात

लीलू के बेटे मनीष ने पुलिस को बताया कि उनके पिता लंबे समय से शराब के आदी थे। 24 अप्रैल को उन्होंने ज्यादा शराब पी ली थी, जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ गया और खुद को चोट पहुंचा बैठे। हालत बिगड़ने पर पहले भिवानी के जिला अस्पताल और फिर रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां 26 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, तभी साफ होगी मौत की वजह

जांच अधिकारी एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मनीष के बयान के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण सामने आएगा कि लीलू की मौत शराब के नशे से हुई थी या किसी साजिश का शिकार हुए।

श्मशान घाट से शव उठाने पर गांव में फैली सनसनी

श्मशान घाट पर जब पुलिस ने शव को चिता से हटाया तो वहां मौजूद ग्रामीण और परिवार वाले हैरान रह गए। अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच पुलिस का हस्तक्षेप देखकर गांव में चर्चा फैल गई। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि कहीं लीलू की मौत कोई साधारण घटना तो नहीं थी।

परिवार को सौंपा गया शव, अब रिपोर्ट पर टिकी हैं निगाहें

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि मामला आगे क्या मोड़ लेगा। फिलहाल पुलिस ने जांच को लेकर कहा है कि पूरी पारदर्शिता से काम किया जाएगा और सच्चाई सामने लाकर ही दम लिया जाएगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  1. भिवानी के कुड़ल गांव में दाह संस्कार के दौरान पुलिस ने शव को चिता से उठाया।
  2. हत्या की सूचना मिलने पर जुई कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
  3. मृतक लीलू शराब के आदी थे और चोट लगने से उनकी हालत बिगड़ी थी।
  4. रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान 26 अप्रैल को लीलू की मौत हुई।
  5. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
अन्य खबरें