आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और अब 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होने वाले हैं। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई फिलहाल 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं ऋषभ पंत की लखनऊ टीम भी 10 अंकों के साथ पीछे नहीं है, हालांकि नेट रनरेट के चलते उसे छठे पायदान पर जगह मिली है। दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है क्योंकि यहां से प्लेऑफ की दौड़ में बढ़त मिल सकती है।
पिछले मैचों से मिल रहे बड़े संकेत
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी ही आसानी से 7 विकेट से धूल चटाई थी। उस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था और गेंदबाजों ने भी सही समय पर विकेट निकाले थे। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स का पिछला मुकाबला थोड़ा निराशाजनक रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8 विकेट से हराया और उनकी कमजोरियां सामने आईं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत की टीम अपनी गलतियों से कितना सबक लेती है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बताएगी खेल का मूड
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए जन्नत रहा है। छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच की वजह से यहां खूब रन बनते हैं। टी20 मुकाबलों में तो यहां 200 का स्कोर भी छोटा नजर आता है। टॉस का भी यहां बड़ा रोल रहेगा क्योंकि ज्यादातर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं ताकि बाद में ओस का फायदा उठाया जा सके। तो कुल मिलाकर फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद रहेंगे। गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के हाथ में रहेगी। लखनऊ की टीम में एडेन मार्करम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। ऋषभ पंत खुद भी विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर का अनुभव टीम के लिए अहम रहेगा।
Dream11 टीम बनाने में ये खिलाड़ी कर सकते हैं धमाल
अगर आप Fantasy Cricket में हाथ आजमाना चाहते हैं तो विकेटकीपर में ऋषभ पंत और रयान रिकल्टन दोनों अच्छे विकल्प हैं। बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन भरोसेमंद साबित हो सकते हैं। ऑलराउंडर में विल जैक्स, एडेन मार्करम और हार्दिक पांड्या पर दांव लगाना सही रहेगा। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और आवेश खान से विकेटों की उम्मीद की जा सकती है। सही कप्तान और उपकप्तान चुनना आपके Dream11 स्कोर को काफी ऊपर ले जा सकता है।
Suggested Fantasy Playing 11 No. 1 for मुंबई इंडियंस (MI) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर-ऋषभ पंत
बल्लेबाज– रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन (कप्तान)
ऑलराउंडर- विल जैक्स, एडेन मार्करम, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, आवेश खान, दिग्वेश राठी
Suggested Fantasy Playing 11 No. 2 for मुंबई इंडियंस (MI) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Dream11 Fantasy Cricket
विकेटकीपर– रयान रिकल्टन
बल्लेबाज– रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), निकोलस पूरन, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- विल जैक्स, एडेन मार्करम
गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), दीपक चाहर, आवेश खान, दिग्वेश राठी
