IPL 2025: मुंबई की लगातार 5वीं जीत, लखनऊ को 54 रनों से हराया, बुमराह ने तोड़ी LSG की कमर

MI vs LSG Highlights
MI vs LSG Highlights

मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 215 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। शुरुआत में भले ही टीम को रोहित शर्मा के रूप में जल्दी झटका लगा, लेकिन रयान रिकेल्टन और विल जैक्स ने पारी को संभाल लिया। रिकेल्टन ने ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकते हुए सिर्फ 32 गेंदों पर 58 रन बना डाले। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 शानदार छक्के निकले। वहीं विल जैक्स ने भी 29 रनों की काम की पारी खेली। बाद में सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

लखनऊ की पारी ढही, बुमराह ने मचाया कोहराम

216 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की हालत शुरू से ही पतली हो गई। सिर्फ 18 रन पर एडेन मार्करम का विकेट गिर गया, जिसे बुमराह ने चलता किया। उसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन स्पिनर विल जैक्स ने इस जोड़ी को भी तोड़ दिया। 64 रन तक पहुंचते-पहुंचते लखनऊ अपने तीन अहम विकेट गंवा चुका था। इसके बाद आयुष बदोनी और मिचेल मार्श ने संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने दोनों को एक के बाद एक आउट कर लखनऊ की रही-सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं।

बुमराह का कहर, एक ही ओवर में तीन विकेट

जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर में जो कर दिखाया, उसने मैच को पूरी तरह से मुंबई के पक्ष में कर दिया। इस ओवर में बुमराह ने डेविड मिलर, अब्दुल समद और आवेश खान को एक के बाद एक निपटा दिया। बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनकी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के आगे लखनऊ के बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 161 रन पर सिमट गई।

मुंबई की लगातार पांचवीं जीत, प्लेऑफ की ओर बढ़ाया कदम

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं बार बाजी मारी है। अब उनके 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो चुके हैं और वो प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को इतने ही मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनकी राह मुश्किल होती दिख रही है।

सूर्यकुमार की फॉर्म में वापसी, हार्दिक पंड्या फिर फ्लॉप

हालांकि हार्दिक पंड्या फिर से बल्ले से खास योगदान नहीं दे सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी मुंबई के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी रही। उनके आक्रामक अंदाज ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश और नमन धीर ने भी आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर लखनऊ के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302