Phone यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है। Perplexity AI ने ‘Perplexity iOS Voice Assistant’ नाम से एक नया वॉयस असिस्टेंट पेश किया है। यह असिस्टेंट पहले से मौजूद Perplexity ऐप के अंदर दिया गया है, जो एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। Perplexity AI ने पहले इसी साल जनवरी में Android यूज़र्स के लिए ये फीचर शुरू किया था और अब iPhone यूज़र्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे।
वीडियो के जरिए दी लॉन्च की जानकारी
Perplexity AI ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर इस नए फीचर का ऐलान किया। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ये नया वॉयस असिस्टेंट वेब ब्राउज़िंग और मल्टी-ऐप एक्शन के ज़रिए अलग-अलग काम कर सकता है। जैसे कि रिजर्वेशन बुक करना, ईमेल भेजना, कैलेंडर इनवाइट करना और मीडिया फाइल्स को चलाना। यानी अब iPhone पर बहुत सारे काम बोलकर ही किए जा सकते हैं।
क्या-क्या कर सकता है नया वॉयस असिस्टेंट
Perplexity का ये वॉयस असिस्टेंट पॉडकास्ट सर्च करने, यूट्यूब वीडियो प्ले करने और फाइल्स ढूंढने जैसे काम भी कर सकता है। इसके अलावा यूज़र्स इससे ऊबर पर कैब भी बुक कर सकते हैं। अब तक ये कई ऐसे काम कर पा रहा है जो Siri जैसे पुराने असिस्टेंट भी पूरी तरह से नहीं कर पाते थे, जैसे कि रेस्टोरेंट में टेबल बुक करना।
कुछ लिमिटेशन भी हैं
वैसे तो ये नया वॉयस असिस्टेंट काफी काम का है, लेकिन इसमें कुछ कमियाँ भी हैं। मसलन, यह अलार्म सेट नहीं कर सकता, फोटो नहीं खींच सकता और नोटिफिकेशन को म्यूट करने जैसा काम भी नहीं कर सकता। जहां चैटजीपीटी जैसे एआई असिस्टेंट फोन के कैमरे को एक्सेस कर लेते हैं, वहीं Perplexity iOS Voice Assistant ऐसा नहीं कर पाता। हालांकि, Perplexity का एंड्रॉयड वर्जन इन कामों को कर सकता है।
Action Button से कैसे कंट्रोल करें Perplexity Voice Assistant
अगर आप अपने iPhone में Action Button के ज़रिए इस वॉयस असिस्टेंट को यूज़ करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले सेटिंग्स ऐप खोलें, फिर Action Button पर टैप करें। वहां ‘Shortcuts’ ऑप्शन चुनें और उसमें से Perplexity ऐप से ‘Start Voice Conversation’ सेलेक्ट करें। अब बस, अपने iPhone का एक्शन बटन दबाइए और सीधा वॉयस कमांड दीजिए।

- Perplexity AI ने iPhone यूज़र्स के लिए नया वॉयस असिस्टेंट लॉन्च किया है जो Action Button से कंट्रोल हो सकता है।
- इससे रिजर्वेशन बुक करने, ईमेल भेजने, मीडिया फाइल्स चलाने जैसे कई काम बोले मात्र से पूरे हो सकते हैं।
- पॉडकास्ट, यूट्यूब वीडियो सर्च करना और ऊबर राइड बुकिंग जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।
- हालांकि, अलार्म सेट करना, फोटो क्लिक करना और नोटिफिकेशन म्यूट करना अभी इसमें संभव नहीं है।
- Action Button में छोटा सा सेटअप कर iPhone यूज़र्स इस वॉयस असिस्टेंट का तेजी से फायदा उठा सकते हैं।