IPL 2025: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर आज, जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और संभावित प्लेइंग इलेवन

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals
Gujarat Titans vs Rajasthan Royals

आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज यानी 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। गुजरात की टीम जहां प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी, वहीं राजस्थान की टीम अपना सम्मान बचाने के लिए पूरा जोर लगाएगी।

जयपुर में मौसम का हाल

मैच के दौरान जयपुर का मौसम गर्म रहने वाला है। तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अच्छी बात ये है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा। यानी फैंस को बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिल सकता है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है। यहां रन बनाना आसान होता है और चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है। यानी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

अब तक का स्टेडियम रिकॉर्ड

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 59 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 38 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। पहली पारी का औसत स्कोर करीब 160-170 रन रहता है। सबसे बड़ा स्कोर 217 रन है जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। सबसे छोटा स्कोर 59 रन रहा है जो राजस्थान रॉयल्स के नाम है। गुजरात टाइटंस ने इस मैदान पर अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है।

गुजरात और राजस्थान का आमने-सामने रिकॉर्ड

अब तक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 7 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 6 बार गुजरात ने बाजी मारी है, जबकि राजस्थान को सिर्फ एक जीत मिली है। इस सीजन की पिछली भिड़ंत में गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हराया था। ऐसे में राजस्थान की टीम आज बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
GT 8 6 2 0 12 +1.104
MI 10 6 4 0 12 +0.889
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
RR 9 2 7 0 4 -0.625
CSK 8 2 7 0 4 -1.302