Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान पटवारी भर्ती में 1707 पद बढ़े, अब 3727 पदों पर होगी...

राजस्थान पटवारी भर्ती में 1707 पद बढ़े, अब 3727 पदों पर होगी नियुक्ति, आवेदन फिर से शुरू होंगे

राजस्थान में पटवारी बनने के सपने देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती में पदों की संख्या 1707 बढ़ाते हुए अब कुल 3727 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। पहले इस भर्ती के तहत 2020 पदों पर नियुक्ति होनी थी, जिसके लिए फरवरी से मार्च 2025 के बीच 6 लाख 43 हजार 639 युवाओं ने आवेदन किया था। अब नए और पुराने अभ्यर्थी दोनों के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भर्ती परीक्षा स्थगित, संशोधित विज्ञप्ति जल्द होगी जारी

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पहले 11 मई को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी, लेकिन अब बढ़ी हुई पदों की संख्या को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जल्द ही संशोधित विज्ञप्ति जारी कर नई तिथि के अनुसार भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा सितंबर तक आयोजित कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।

आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी, नए अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

नई संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के बाद न सिर्फ पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी शामिल होंगे, बल्कि वे युवा भी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था। इस कदम से हजारों नए उम्मीदवारों को पटवारी बनने का एक और अवसर मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा में कोई बदलाव नहीं

पटवारी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पहले की तरह रिटन टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ही किया जाएगा। भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

युवाओं के दबाव के बाद सरकार ने बढ़ाई पद संख्या

गौरतलब है कि राजस्थान में पटवारी के 4000 से ज्यादा पद खाली हैं। शुरुआत में केवल 2020 पदों पर भर्ती का फैसला लिया गया था, लेकिन प्रदेशभर में युवाओं के भारी विरोध और मुख्यमंत्री से लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों तक लगातार मांगों के बाद सरकार ने पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके बाद अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने पद वृद्धि की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती में 1707 पदों की वृद्धि की है, अब कुल 3727 पदों पर भर्ती होगी।
  • पहले 2020 पदों पर आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 6.43 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
  • अब नए अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी, संशोधित विज्ञप्ति जल्द जारी होगी।
  • पटवारी भर्ती परीक्षा, जो 11 मई को होनी थी, अब स्थगित कर दी गई है और सितंबर तक नई तिथि पर आयोजित होगी।
  • सिलेक्शन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं है; लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद चयन होगा, आयु सीमा 18-40 वर्ष निर्धारित है।
अन्य खबरें