Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थाननागौर के बाहर सुरक्षा हटाए जाने से हनुमान बेनीवाल नाराज, लौटाए पीएसओ,...

नागौर के बाहर सुरक्षा हटाए जाने से हनुमान बेनीवाल नाराज, लौटाए पीएसओ, कहा- मेरी रक्षा जनता करेगी

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) से मिले इनपुट के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में तैनात पीएसओ को बेनीवाल ने वापस लौटा दिया है। दरअसल, यह टीम उनके साथ नागौर में ही तैनात रही।  शुक्रवार और शनिवार को जयपुर में रहने के दौरान भी उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। इस स्थिति से नाराज होकर हनुमान बेनीवाल ने अपने दोनों पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) वापस कर दिए।

एसपी ने दिए थे क्यूआरटी तैनाती के आदेश

नागौर एसपी नारायण टोगस द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि बेनीवाल के नागौर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन से एक क्यूआरटी टीम को हथियारों सहित उनके निवास पर तैनात किया जाएगा। साथ ही, कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देश दिया गया कि सांसद के कार्यक्रमों के दौरान संबंधित थानों से एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था की जाए।

बेनीवाल ने सुरक्षा में कमी पर जताई नाराजगी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने सुरक्षा में आई कमी को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें चार आधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी मिले थे, लेकिन अब संख्या घटाकर दो कर दी गई और उनके पास भी केवल साधारण पिस्टल है। बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा, “सरकार बताए कि नागौर में मेरी जान को खतरा है, लेकिन नागौर से बाहर नहीं?”

सोशल मीडिया पर सरकार से पूछे सवाल

हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, “सरकार बदलते ही मेरी सुरक्षा घटा दी गई और आधुनिक हथियार भी वापस ले लिए गए। अब मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जवाब मांगता हूं और दोनों सुरक्षाकर्मियों को लौटा रहा हूं।”

“जनता का आशीर्वाद मेरी असली सुरक्षा”

बेनीवाल ने आगे लिखा, “राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने फोन कर जान का खतरा बताया, फिर भी जयपुर में मुझे सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? नागौर एसपी को क्या इंटेलिजेंस एजेंसियों से भी बड़ी जानकारी है?” उन्होंने कहा कि अब उनकी रक्षा राजस्थान के जवान और किसान करेंगे और वे अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • नागौर एसपी ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हनुमान बेनीवाल के लिए नागौर में एक क्यूआरटी टीम तैनात की।
  • नागौर की सीमा पार करते ही बेनीवाल की सुरक्षा हटा दी गई, जयपुर में भी उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई।
  • नाराज सांसद हनुमान बेनीवाल ने दोनों पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) लौटा दिए और सोशल मीडिया पर सरकार से जवाब मांगा।
  • बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले से मौजूद चार सुरक्षाकर्मियों को घटाकर दो कर दिया और आधुनिक हथियार भी वापस ले लिए।
  • उन्होंने कहा कि अब उनकी सुरक्षा राजस्थान की जनता, जवान और किसान करेंगे, और अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
अन्य खबरें