Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजयूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली 'नाइट लैंडिंग' हवाई...

यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली ‘नाइट लैंडिंग’ हवाई पट्टी, अब रात में भी उतरेंगे फाइटर जेट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ‘नाइट लैंडिंग’ के लिए तैयार हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस 3.5 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक पट्टी का खुद निरीक्षण किया। इस हवाई पट्टी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट दिन-रात कभी भी उतर और उड़ान भर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक यह अब सिर्फ एक्सप्रेसवे नहीं रहा, बल्कि एक रणनीतिक सैन्य ठिकाना भी बन गया है, जहां से फौज बड़ी आसानी से मिशन ऑपरेशन चला सकती है।

हवाई पट्टी की सुरक्षा में 250 सीसीटीवी कैमरे

हवाई पट्टी की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए दोनों तरफ करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका मकसद ये है कि किसी भी संदिग्ध हलचल पर पुलिस तुरंत एक्शन ले सके। लगातार निगरानी की व्यवस्था से न सिर्फ सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि कोई भी दुर्घटना या अपराध होने से पहले ही रोक लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि सुरक्षा के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे से बढ़ेगा यूपी का औद्योगिक विकास

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर और भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि इसे प्रयागराज से आगे गाजीपुर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही मेरठ को हरिद्वार से भी जोड़ने की योजना है। शाहजहांपुर के पास एक्सप्रेसवे के किनारे एक बड़ा औद्योगिक हब भी बसाया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। योगी ने भरोसा जताया कि ये प्रोजेक्ट यूपी के आर्थिक नक्शे को पूरी तरह बदल देगा।

बुंदेलखंड को भी मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे से फायदा

सीएम ने ये भी बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से लिंक करते हुए बुंदेलखंड से जोड़ा जाएगा। इससे वहां के उद्योगों को नई रफ्तार मिलेगी और विकास की नई संभावनाएं बनेंगी। बुंदेलखंड, जो अब तक संसाधनों की कमी से जूझता रहा है, अब नए औद्योगिक केंद्र के तौर पर उभरेगा।

हापुड़ में देखा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य

शाहजहांपुर के बाद मुख्यमंत्री हापुड़ पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। हापुड़ में गंगा नदी पर बने ब्रिज को भी उन्होंने नजदीक से देखा और पैदल चहलकदमी की। मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाते हुए योगी ने 18 महीने में पुल निर्माण करने वाले मजदूरों और आईआरबी स्टाफ की खूब तारीफ की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नवंबर 2025 तक पूरा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ‘नाइट लैंडिंग’ हवाई पट्टी बनकर तैयार।
  2. हवाई पट्टी पर सुरक्षा के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  3. गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर और मेरठ से हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा।
  4. एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब बसाने की योजना, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
  5. नवंबर 2025 तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य।
अन्य खबरें