Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजपंचकूला की सड़कों पर दिखे 2 तेंदुए, VIDEO वायरल: वन विभाग ने...

पंचकूला की सड़कों पर दिखे 2 तेंदुए, VIDEO वायरल: वन विभाग ने दी चेतावनी, रात को घर से बाहर न निकलें!

हरियाणा के पंचकूला में दो तेंदुए सड़कों पर बैठे नजर आए। यह वाकया उस वक्त सामने आया जब एक शख्स रात को गाड़ी से घर लौट रहा था। बीच रास्ते में उसे दोनों तेंदुए बैठे दिखे। उसने फौरन गाड़ी रोककर वीडियो बना ली। गाड़ी की हेडलाइट की रोशनी पड़ते ही तेंदुए फुर्ती से जंगल की ओर भाग निकले। जैसे ही यह वीडियो सामने आई, इलाके में हड़कंप मच गया।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, बाहर न निकलने की सलाह

तेंदुओं की मौजूदगी की खबर मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया। विभाग ने पंचकूला और आसपास के गांवों के लोगों को चेतावनी दी है कि रात में अकेले बाहर न निकलें और जंगल की तरफ जाने से बचें। अफसरों ने कहा कि फिलहाल तेंदुओं ने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया है, फिर भी सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

गांव वालों की दहशत, पुराने हमलों की यादें ताजा

गुमथला गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते तीन साल में तेंदुए गांव में तीन बार हमले कर चुके हैं। एक बार तेंदुए ने गांव के रामा की दर्जनों बकरियों को निशाना बनाया था, जिससे उसे आखिरकार अपनी बकरियां बेचनी पड़ीं और नौकरी करनी पड़ी। इसी तरह प्यारे लाल नंबरदार के भैंस के बच्चे को भी तेंदुआ उठा ले गया था। गांव में घूमने वाले कुत्ते भी तेंदुओं के शिकार बन चुके हैं।

क्यों नहीं लगाए जा रहे पिंजरे? जानिए वजह

वन विभाग के अफसरों का कहना है कि जिस इलाके में तेंदुए देखे गए हैं, वह पूरा जंगल का हिस्सा है। ऐसे में वहां पिंजरा लगाना संभव नहीं है। विभाग ने गांव वालों को अलर्ट कर दिया है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है। अफसरों के मुताबिक मोरनी के जंगलों से पहले भी तेंदुए शहर में आ चुके हैं।

उपरली चौकी गांव में भी दिखे तेंदुए

जानकारी के मुताबिक, गुमथला के अलावा उपरली चौकी गांव में भी ग्रामीणों ने रात के समय दोनों तेंदुए देखे। कुछ लोगों ने टॉर्च जलाकर उनकी वीडियो भी बना ली। उपरली चौकी और गुमथला गांव, पंचकूला के सेक्टर-32 के पास पहाड़ी इलाके में आते हैं, जहां जंगली जानवरों की हलचल पहले भी देखी जाती रही है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

  1. पंचकूला के गुमथला गांव में रात के समय दो तेंदुए सड़क पर बैठे मिले, वीडियो बनते ही जंगल की तरफ भाग गए।
  2. वन विभाग ने लोगों को रात में घर से अकेले बाहर न निकलने और जंगल की तरफ न जाने की सलाह दी है।
  3. पिछले तीन साल में तेंदुओं ने गुमथला गांव में तीन बार मवेशियों पर हमला किया है।
  4. विभाग ने पिंजरा लगाने से मना किया है, क्योंकि यह पूरा इलाका जंगल क्षेत्र में आता है।
  5. उपरली चौकी गांव में भी तेंदुए देखे गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
अन्य खबरें