पहलगाम हमले को छह दिन हो गए हैं, लेकिन इसका असर पूरे देश में साफ नजर आ रहा है। दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ करीब 40 मिनट तक मीटिंग की। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पहलगाम हमले के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
हमले के दो वीडियो सामने आए, डर के मारे भागते दिखे लोग
सोमवार को इस आतंकी हमले के दो नए वीडियो सामने आए, जो काफी डरावने हैं। वीडियो में फायरिंग की जोरदार आवाजें सुनाई दे रही हैं और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में एक युवक को गिरते हुए भी देखा जा सकता है। दूसरे वीडियो में पर्यटक गोलियों के बीच छुपने और भागने की कोशिश करते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
चीन ने दी प्रतिक्रिया, भारत-पाक से बातचीत की सलाह
पहलगाम हमले पर चीन की ओर से भी बयान आया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस हमले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। साथ ही उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की है। चीन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
भारतीयों की पाकिस्तान से वापसी तेज, पाकिस्तानी भी लौटे
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीते छह दिन में करीब एक हजार भारतीय वाघा बॉर्डर से लौट चुके हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान गए भारतीयों को अपनी यात्रा जल्दी खत्म करने की सलाह दी थी। वहीं दूसरी ओर, सोमवार तक करीब 800 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत से वापस पाकिस्तान जा चुके हैं।
सरकार की सख्ती: पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और BBC पर कार्रवाई
सरकार ने पहलगाम हमले की गलत रिपोर्टिंग करने वाले 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। इन चैनलों में शोएब अख्तर का चैनल, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल भारत और उसकी सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी खबरें फैला रहे थे। इसके अलावा, BBC को भी चेतावनी दी गई है क्योंकि उसने अपनी रिपोर्टिंग में आतंकियों को उग्रवादी बताया था। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर ये कदम उठाया गया।

- प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले के बाद रणनीति को लेकर मीटिंग की।
- हमले के दो नए वीडियो सामने आए, जिसमें फायरिंग के दौरान लोगों के भागते और गिरते हुए दृश्य दिखे।
- चीन ने हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की और भारत-पाकिस्तान से बातचीत करने को कहा।
- पिछले छह दिनों में 1000 भारतीय वाघा बॉर्डर से भारत लौटे, जबकि 800 पाकिस्तानी नागरिक अपने देश वापस गए।
- सरकार ने 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया और BBC को रिपोर्टिंग में लापरवाही पर चेतावनी दी।