IPL 2025 DC vs KKR: कोलकाता के लिए करो या मरो का मुकाबला, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर, जानें कैसी रहेगी पिच

IPL 2025 Delhi Capitals vs KKR
IPL 2025 Delhi Capitals vs KKR (File Photo)

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज का मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बेहद अहम होने वाला है। टीम को हालिया फॉर्म को देखते हुए बीच के ओवरों में बल्लेबाजी में ज्यादा आक्रामकता दिखानी होगी। दिल्ली ने पिछले चार मैचों में दो हार झेली है, जिसमें रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार भी शामिल है। अब टीम लीग के आखिरी मैचों में लड़खड़ाने से बचना चाहती है और हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।

टॉप ऑर्डर पर है बड़ी जिम्मेदारी

अभिषेक पोरेल ने पारी की शुरुआत में शानदार तेवर दिखाए हैं, लेकिन अनुभवी फाफ डुप्लेसी दिल्ली की धीमी पिच पर जम नहीं पा रहे। उन्हें जल्द से जल्द परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होगा। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केएल राहुल इस बार अच्छा कर रहे हैं, मगर बेंगलुरु के खिलाफ वह स्पिन गेंदबाजों के सामने दबाव में आ गए थे। आज उन्हें सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होगा ताकि दिल्ली मजबूत स्कोर खड़ा कर सके।

केकेआर के पास है घातक स्पिन अटैक

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अनुभवी स्पिनर्स का शानदार कॉम्बिनेशन है जो किसी भी टीम की कमर तोड़ सकता है। बारिश से प्रभावित पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में थोड़ी निराशा के बाद केकेआर अब दिल्ली को हराकर वापसी करना चाहेगा। दिल्ली को करुण नायर से भी उम्मीदें होंगी कि वह मिडल ऑर्डर में केएल राहुल का भार थोड़ा बांटें। वहीं गेंदबाजी में कप्तान अक्षर पटेल पिछले मैच में दो विकेट ले चुके हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें खास सपोर्ट नहीं मिला था।

गेंदबाजी और फील्डिंग में चाहिए सुधार

दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। आज उनके पास केकेआर के टॉप ऑर्डर की कमजोरी का फायदा उठाने का मौका है। वहीं कुलदीप यादव लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बीच के ओवरों में विकेट निकालना उनका मुख्य हथियार रहेगा। फील्डिंग में भी दिल्ली को बड़ा सुधार करना होगा क्योंकि पिछले मैच में अहम कैच टपकाने से टीम को नुकसान हुआ था।

केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति

कोलकाता के पास अभी सात अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। पिछले तीन मैचों में टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी है। ऐसे में अगर दिल्ली के खिलाफ भी हार होती है तो प्लेऑफ में जगह बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। केकेआर के बल्लेबाजों पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सलामी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर पा रहे और मिडल ऑर्डर भी फेल हो रहा है। डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी तो ठीक है, मगर दिल्ली जैसी टीम को रोकने के लिए नारायण, चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को मिलकर दम लगाना होगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा, और टॉस ठीक सात बजे होगा।

Logo टीम मैच जीत हार टाई पॉइंट्स NRR
RCB 10 7 3 0 14 +0.521
MI 10 6 4 0 12 +0.889
GT 9 6 3 0 12 +0.748
DC 9 6 3 0 12 +0.482
PBKS 9 5 3 0 11 +0.177
LSG 10 5 5 0 10 -0.325
KKR 9 3 5 0 7 +0.212
RR 10 3 7 0 6 -0.349
SRH 9 3 6 0 6 -1.103
CSK 8 2 7 0 4 -1.302