हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ा वार किया है। सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने गांव पनिहारी बस स्टैंड से करीब 450 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हेरोइन पाकिस्तान से तस्करी कर अमृतसर के रास्ते सिरसा लाई गई थी और यहां आसपास के इलाकों में सप्लाई की जानी थी। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने बस से उतरते ही आरोपी युवक को धर दबोचा।
बस स्टैंड पर किया गया जाल बिछाया
डीएसपी संजीव कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार युवक की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले के गांव जसवाल निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को पहले से सूचना थी कि नशा तस्करी से जुड़ा युवक किसी भी वक्त इलाके में पहुंच सकता है। इसी के चलते उप निरीक्षक जगदीश चंद्र की अगुवाई में गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नाकेबंदी करवाई गई। सभी आने-जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक बस सरदुलगढ़ पंजाब की ओर से आई और उसमें से एक युवक काले बैग के साथ उतरा।
पुलिस को देखते ही भागने लगा आरोपी
बस से उतरते ही युवक ने पुलिस गाड़ी को देखा और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर फुर्ती दिखाते हुए उसे तुरंत पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 450 ग्राम हेरोइन मिली, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, पूछताछ जारी
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। अब उससे यह पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से हेरोइन कैसे मंगवाई गई और इसे किस-किस इलाके में सप्लाई किया जाना था।
गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के नाम भी सामने आएंगे। सिरसा पुलिस का यह ऑपरेशन नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

- सिरसा पुलिस ने गांव पनिहारी बस स्टैंड से 450 ग्राम हेरोइन के साथ युवक को पकड़ा।
- पकड़ी गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपए है।
- हेरोइन पाकिस्तान से तस्करी कर अमृतसर के रास्ते सिरसा लाई गई थी।
- आरोपी युवक पंजाब के लुधियाना जिले का रहने वाला है।
- पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दो दिन की रिमांड पर आरोपी को लिया है, पूछताछ जारी है।