राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार देर शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में हेल्थ सर्विसेज के सुदृढ़ीकरण, मेडिकल एजुकेशन के विस्तार और जन स्वास्थ्य योजनाओं के इम्प्लान्टेशन पर चर्चा की। उन्होंने हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन और भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से बात की।
सीएम शर्मा ने अपनी मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर साझा करते हुए इस बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मुलाकात राजस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है।
कला और साहित्य के क्षेत्र में सम्मान पर दी बधाई
इसके अतिरिक्त, सीएम भजनलाल शर्मा ने कला और साहित्य के क्षेत्र में राजस्थान के दो प्रमुख हस्तियों को बधाई दी। लोक मांड गायिका बेगम बतूल और उर्दू शायर शीन काफ निजाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मुख्यमंत्री ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
सीएम शर्मा ने एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में राजस्थान की प्रख्यात भजन और लोक मांड गायिका बेगम बतूल को कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर उन्हें बधाई। यह सम्मान राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं की जीवंतता को दर्शाता है।”
सीएम ने आगे लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान के मशहूर उर्दू शायर शीन काफ निजाम को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनकी असाधारण साहित्यिक प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।”