राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा कस्बे स्थित एक रिसॉर्ट में मंगलवार को एक शादी समारोह की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब कपड़ा व्यवसायी के छह साल के बेटे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मासूम चार्विक टीबड़ा खेलते-खेलते अकेले पूल के पास चला गया और हादसे का शिकार हो गया।
शादी के माहौल में हल्दी की रस्म चल रही थी और सभी परिजन समारोह में व्यस्त थे। इसी बीच बच्चा वहां से गायब हो गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद वह स्वीमिंग पूल की सतह पर मिला।
घटना के तुरंत बाद चार्विक को मंडावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मंडावा थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि चार्विक टीबड़ा, निवासी वार्ड नंबर 29 झुंझुनूं, की मौत सारा विलास रिसॉर्ट के पूल में डूबने से हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ओमप्रकाश टीबड़ा की पोती की शादी में शामिल हुआ था परिवार
मृतक बच्चा चार्विक झुंझुनूं के जाने-माने कपड़ा व्यवसायी हेमंत टीबड़ा का पुत्र था। परिवार शादी के लिए मंडावा के मुकुंदगढ़ रोड स्थित सारा विलास होटल में ठहरा हुआ था, जहां ओमप्रकाश टीबड़ा की पोती की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार और मेहमानों को गहरे सदमे में डाल दिया है।