हरियाणा के चरखी दादरी जिले के काकड़ौली हुक्मी गांव के 25 वर्षीय वायुसेना जवान नवीन श्योराण, लेह-लद्दाख में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। वे यहां एक नदी में डूब गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नवीन चार साल पहले भारतीय वायुसेना में भर्ती हुए थे और हाल ही में 15 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। परिवार में उनकी शादी की बात चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
आज गांव लाई जाएगी पार्थिव देह
अब से कुछ ही देर में, नवीन की पार्थिव देह उनके गांव काकड़ौली हुक्मी लाई जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके पिता सतीश श्योराण, जो गांव में खेती के साथ-साथ खाद-बीज की दुकान चलाते हैं, शहीद बेटे के शरीर को लेने के लिए 28 अप्रैल को लेह रवाना हो चुके थे। परिवार ने अभी तक नवीन की मां और दादी को इस हादसे की जानकारी नहीं दी है।
नवीन का सपना था देशसेवा
नवीन का बचपन से ही सपना था कि वह भारतीय सेना में सेवा करें। उनके दादा धर्म सिंह भी भारतीय सेना से रिटायर हो चुके थे। नवीन की कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें 2019 में भारतीय वायुसेना में भर्ती करवा दिया था। उनकी तैनाती लेह-लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में थी, जहां वह वीरता से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
शादी की तैयारी अधूरी रह गई
नवीन की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने परिवार के सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया। परिवार में लड़की की तलाश चल रही थी और रिश्ते देखे जा चुके थे, हालांकि अभी तक कोई रिश्ता पक्का नहीं हुआ था। परिवार नवंबर या दिसंबर तक उनकी शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब यह सपना अधूरा रह गया। इसके अलावा, उनकी अगले महीने दिल्ली में पोस्टिंग होनी थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन यह दुखद घटना सब कुछ बदल गई।
सीएम नायबसिंह ने जताया शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद नवीन श्योराण को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि “लेह-लद्दाख में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाल नवीन श्योराण जी को अश्रुपूरित नमन।” इसके अलावा, रोहतक कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।