आईपीएल 2025 में अब हर मुकाबला बेहद अहम हो चला है। 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर चेपक स्टेडियम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इस सीज़न में चेन्नई की हालत बेहद खराब रही है। नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ वे प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। अगर इस मैच में भी हार हुई तो सीएसके का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। वहीं पंजाब की स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन इस मैच में हार उन्हें भी टॉप 4 की दौड़ से बाहर कर सकती है।
अब तक का मुकाबला बराबरी का, लेकिन हालिया फॉर्म में पंजाब भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 15 मैच जीते हैं। चेपक में भी हिसाब बराबर है—चार-चार मैच जीतें। लेकिन अगर हालिया इतिहास देखें तो पंजाब का पलड़ा भारी दिखता है। 2022 से अब तक छह बार दोनों टीमें भिड़ीं हैं, जिसमें पांच बार पंजाब ने जीत दर्ज की है। ऐसे में पंजाब के हौसले बुलंद होंगे, जबकि चेन्नई को अपने घर में ही वापसी की चुनौती है।
धोनी बनाम अर्शदीप: मैदान पर दिखेगा बड़ा टकराव
चेन्नई के लिए सबसे बड़ी उम्मीद होंगे एमएस धोनी। भले ही उनका बल्ला अब पुराना तेज न हो, लेकिन अर्शदीप सिंह के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। धोनी ने अर्शदीप के खिलाफ 178 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अर्शदीप उन्हें अब तक आउट नहीं कर सके हैं। धोनी ने पंजाब के खिलाफ कुल 28 पारियों में 43.5 की औसत से रन बनाए हैं और पांच अर्धशतक भी जड़े हैं।
चहल की चालाकी से बचना होगा चेन्नई को
पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं। उन्होंने धोनी को आईपीएल में तीन बार आउट किया है और बाकी बल्लेबाजों पर भी उनका जादू चलता है। दीपक हुड्डा को तीन बार आउट कर चुके हैं, वहीं जडेजा, त्रिपाठी और विजय शंकर जैसे खिलाड़ी भी दो-दो बार उनका शिकार बने हैं। सिर्फ सैम करन ही हैं जो चहल पर 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और अब तक आउट नहीं हुए।
क्या जडेजा की होगी वापसी? चेपक में चमक सकता है जलवा
रवींद्र जडेजा का ये सीजन अब तक फीका रहा है, लेकिन चेपक में पंजाब के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है वापसी का। जडेजा ने मैक्सवेल को सात बार आउट किया है और स्टॉयनिस जैसे बल्लेबाजों पर भी दबदबा बनाया है। प्रभसिमरन सिंह को भी दो बार आउट कर चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड मिला-जुला है लेकिन अय्यर का स्ट्राइक रेट सिर्फ 90 है, जिससे साफ है कि वो भी जडेजा के खिलाफ सहज नहीं होते।

1. IPL 2025 का 49वां मुकाबला चेपक स्टेडियम में CSK और PBKS के बीच खेला जाएगा।
2. CSK को अगर यह मैच हारना पड़ा तो उनका टूर्नामेंट से सफर लगभग खत्म हो जाएगा।
3. धोनी और अर्शदीप की टक्कर दिलचस्प रहेगी, अब तक अर्शदीप धोनी को आउट नहीं कर पाए हैं।
4. चहल CSK के लिए बड़ी चुनौती हैं और उन्होंने धोनी समेत कई बल्लेबाजों को बार-बार आउट किया है।
5. जडेजा के पास अपने घरेलू मैदान पर फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है, खासकर पंजाब के खिलाफ उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए।