प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई। इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे यह बैठक देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर रणनीतिक मंथन के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। CCS बैठक खत्म होते ही कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) की बैठक बुलाई गई है
इधर, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को एक बार फिर एलओसी पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया गया। यह इस महीने का छठा उल्लंघन है। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के आईटी मंत्री अताउल्लाह तारड़ ने बयान दिया कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में हमला कर सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उन्हें इस संबंध में ठोस इनपुट मिला है।
NIA की जांच और इंटेलिजेंस इनपुट
NIA लगातार पहलगाम हमले की जांच में जुटी है और लगातार तीसरे दिन सीन री-क्रिएट किया गया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा को हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है, जो इस समय लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।
भारत में हुई दो हाई लेवल मीटिंग
पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार सख्त रुख अपनाए हुए हैं। देश में हाई लेवल पर मीटिंग की जा रही हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में दो अहम बैठक हुई।
- पहली बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जहां तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान मौजूद रहे। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे चली, जिसमें पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन का तरीका, समय और लक्ष्य सेनाएं तय करें।
- दूसरी बैठक गृह मंत्रालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आतंकी खतरे और आंतरिक सुरक्षा को लेकर समन्वय पर जोर दिया गया।
आज कैबिनेट की अहम बैठक
हमले के बाद केंद्र सरकार लगातार बैठकों के जरिए सुरक्षा हालात की समीक्षा कर रही है। आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक करेंगे, जो हमले के बाद की पहली पूर्ण कैबिनेट मीटिंग होगी।
भारत की जवाबी तैयारी तेज
त्रिशक्ति कोर के तहत सेना और CAPF का संयुक्त अभ्यास हुआ। जम्मू के राजौरी में VDGs को ट्रेनिंग दी गई। घाटी में मॉक ड्रिल और काउंटर टेरर ऑपरेशन्स भी जारी हैं। गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों के भारत में प्रवेश पर रोक के आदेश के बाद चारधाम और हेमकुंड यात्रा के लिए उनके रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए हैं।

- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा स्थिति पर दो हाई-लेवल मीटिंग्स की अध्यक्षता की।
- पहली बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल और CDS अनिल चौहान शामिल हुए, जिसमें आतंकवाद पर करारा जवाब देने के लिए सेना को फ्री हैंड दिया गया।
- दूसरी बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें NSG, BSF, CRPF और SSB के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
- इन बैठकों का उद्देश्य बढ़ते आतंकी खतरों, सीमा पर पाकिस्तानी गतिविधियों और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा करना था।
- सरकार द्वारा लिए गए ये फैसले आने वाले दिनों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का संकेत दे रहे हैं।