Wednesday, April 30, 2025
spot_img
Homeबाजारदो दिन बढ़त के बाद टूटा भारतीय बाजार, 170 अंक टूटा सेंसेक्स,...

दो दिन बढ़त के बाद टूटा भारतीय बाजार, 170 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवारको कमजोरी का रुख देखने को मिला। दो दिन की तेजी के बाद बाजार ने लाल निशान में शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 170 अंक यानी 0.21% टूटकर 80,105.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 55.30 अंक यानी 0.23% गिरकर 24,274.65 के स्तर पर पहुंच गया।

इस गिरावट की बड़ी वजह भारत-पाक सीमा पर बढ़ा भू-राजनीतिक तनाव बताया जा रहा है, जिसने निवेशकों में सतर्कता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेश (FII) की सतत मौजूदगी और चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिल सकता है, लेकिन तात्कालिक दबाव फिलहाल बना रहेगा।

मंगलवार को शेयर बाजार में दिखी मजबूती

मंगलवार को बाजार दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 70.01 अंक यानी 0.09% की बढ़त के साथ 80,288.38 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स एक समय 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 के उच्च स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन आखिरी घंटे की बिकवाली ने इसे नीचे ला दिया।

वहीं, निफ्टी भी 7.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था जब बाजार में तेजी रही। सोमवार को तो सेंसेक्स में 1,005 अंक और निफ्टी में 289 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई थी।

टेक और बैंकिंग सेक्टर रहे मजबूत, एफएमसीजी और एनर्जी में कमजोरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में निवेशकों ने भरोसा जताया और इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई। ये संकेत देते हैं कि IT और बैंकिंग सेक्टर पर निवेशकों का रुझान फिलहाल सकारात्मक बना हुआ है।

इसके विपरीत, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्पष्ट है कि कुछ रक्षात्मक सेक्टर अभी दबाव में हैं।

अन्य खबरें