Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजकांग्रेस नेता हिमानी नरवालहत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी सचिन ने मोबाइल चार्जर...

कांग्रेस नेता हिमानी नरवालहत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से किया मर्डर

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी सचिन, जिसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। सचिन ने मोबाइल चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंटकर हत्या की और शव को सूटकेस में डालकर सांपला इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने SIT गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नेशनल ब्रेकिंग: रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या से हरियाणा में हड़कंप मच गया है। एक मार्च को उनका शव सूटकेस में मिला था। पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से जांच शुरू की और आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अब इस केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – सचिन न केवल शादीशुदा है, बल्कि दो बच्चों का पिता भी है।

दिल्ली से पकड़ा गया आरोपी सचिन

हरियाणा पुलिस ने फरार चल रहे सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। पेशे से वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 8 टीम बनाई थीं।

लाश की पहचान से खुला मामला

1 मार्च को पुलिस को रोहतक में एक सूटकेस मिला, जिसमें हिमानी नरवाल का शव था। परिवार ने शव की पहचान की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। जांच में पता चला कि पिछले डेढ़ साल से सचिन का हिमानी के घर आना-जाना था।

झगड़े की वजह अभी भी रहस्य

पुलिस के अनुसार, घटना के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन उसकी वजह अभी साफ नहीं है। यह विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर था या किसी और बात को लेकर, इसकी जांच जारी है। झगड़े के बाद सचिन ने मोबाइल चार्जर की तार से हिमानी का गला घोंट दिया।

सूटकेस में शव, सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद सचिन ने शव को सूटकेस में डालकर सांपला इलाके में फेंक दिया। उसने हिमानी के घर से ज्वेलरी, मोबाइल और लैपटॉप चुराए और फरार हो गया।

SIT कर रही है मामले की जांच

इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है। सचिन से पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं, जिससे यह मामला व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा लग रहा है।

राजनीतिक हलकों में हड़कंप

इस घटना ने हरियाणा की राजनीति में भी हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी इसे निजी मामला बता रही है।

अन्य खबरें