IPL 2025 में हैदराबाद का खेल खत्म, बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी, दिल्ली से मैच रद्द, बारिश बनी विलेन

SRH vs DC Highlights
SRH vs DC Highlights

आज आईपीएल में हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 133 रन बनाए थे, लेकिन हैदराबाद की पारी शुरू होने से पहले ही तेज़ बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। काफी देर तक इंतज़ार के बावजूद मौसम नहीं सुधरा और मैच को रद्द करना पड़ा। इस रद्द मुकाबले के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें भी पूरी तरह खत्म हो गई हैं। अब उनके पास ज़्यादा से ज़्यादा 13 अंक जुटाने का मौका है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा। वहीं दिल्ली को एक अंक मिला है और वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

दिल्ली अभी भी प्ले ऑफ की रेस में

दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो पहली ही गेंद पर करुण नायर आउट हो गए. कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज़ ऐसे लड़खड़ाए जैसे पतझड़ में पत्ते झड़ते हैं. तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस सिर्फ़ 3 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें ओवर में अभिषेक पोरेल को भी पवेलियन जाना पड़ा. छठे ओवर में अक्षर पटेल का विकेट गिरा. कुल मिलाकर 20 रन पर दिल्ली ने अपने 5 विकेट खो दिए थे.

आशुतोष और स्टब्स ने पारी को थोड़ा संभाला

इस हालत में दिल्ली के फैंस को लग रहा था कि टीम 100 भी नहीं बना पाएगी, लेकिन स्टब्स और आशुतोष शर्मा के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. विप्रज थोड़े देर टिके, लेकिन वो रन आउट हो गए. फिर स्टब्स और आशुतोष ने 66 रनों की पार्टनरशिप की. आशुतोष ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. स्टब्स का भी योगदान अहम रहा, और दिल्ली ने 133 रन बनाए, जो हालात को देखते हुए ठीक-ठाक स्कोर था.

SRH की बल्लेबाज़ी से पहले आई बारिश

हैदराबाद की टीम जब बैटिंग के लिए उतरी भी नहीं थी कि आसमान में काले बादल छा गए. थोड़ी ही देर में तेज़ बारिश शुरू हो गई. मैदान गीला हो गया और अंपायरों ने काफी देर तक इंतज़ार किया. लेकिन हालात नहीं सुधरे, और आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा.

हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म

इस मैच के रद्द होने से SRH को सिर्फ़ एक अंक मिला. अब 11 मैचों के बाद उनके सिर्फ़ 7 अंक हैं. भले ही वो अपने बाकी तीनों मैच जीत लें, लेकिन फिर भी कुल अंक 13 ही होंगे, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं है. मतलब साफ है — SRH अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

दिल्ली को मिली राहत, मगर प्लेऑफ की टेंशन जारी

दिल्ली को इस रद्द हुए मैच से एक पॉइंट ज़रूर मिला है. अब उनके 12 अंक हैं और वो पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. लेकिन उन्हें भी बाकी मैचों में जीतना होगा तभी वो प्लेऑफ में जा सकते हैं. यानी उनके लिए भी हर मुकाबला करो या मरो जैसा है.