Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजCM भगवंत मान और किसानों की बैठक में तकरार, बीच में छोड़कर...

CM भगवंत मान और किसानों की बैठक में तकरार, बीच में छोड़कर चले गए मुख्यमंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एसकेएम राजनीतिक के 40 किसान नेताओं के बीच हुई बैठक में बहस के चलते सीएम गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। किसानों ने मुख्यमंत्री के इस रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। किसानों ने सरकार पर आश्वासन पूरा न करने का भी आरोप लगाया।

नेशनल ब्रेकिंग: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसानों के बीच बैठक में गरमागरम बहस के बाद मुख्यमंत्री गुस्से में मीटिंग छोड़कर चले गए। किसान नेताओं ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई। किसानों ने मुख्यमंत्री के इस रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। किसानों ने सरकार पर आश्वासन पूरा न करने का भी आरोप लगाया।

बैठक के दौरान गरमाया माहौल

किसानों की मांगों को लेकर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और एसकेएम राजनीतिक के 40 नेताओं के बीच बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में बहस इतनी बढ़ गई कि मुख्यमंत्री गुस्से में मीटिंग छोड़कर चले गए। इस घटना के बाद किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

किसानों ने जताई नाराजगी

बैठक के बाद किसान नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी चर्चा सही दिशा में चल रही थी, लेकिन कुछ मांगों पर मतभेद हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने हमारी बात सुने बिना बैठक छोड़ दी और हमें अपमानित महसूस कराया। सीएम ने कहा, ‘जाओ कर लो धरना’, जिससे किसान नेता काफी आहत हुए।

पहली बार देखा ऐसा रवैया

किसान नेता जोगिंदर सिंह ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री को इस तरह गुस्से में बैठक छोड़ते हुए देखा गया। किसानों ने कहा कि अगर सरकार और मुख्यमंत्री वास्तव में किसान हितैषी होते, तो हमारी बात को ध्यान से सुनते और समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते।

सरकार ने पहले दिया था आश्वासन

किसानों ने बताया कि सरकार ने उनकी 17 में से 13 मांगों को पूरा करने का आश्वासन पहले ही दे दिया था। इन मांगों में उप-समिति का गठन, किसानों के ऋणों का एकमुश्त निपटान, बिजली बिलों की माफी और सरकारी भूमि पट्टों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने जैसी बातें शामिल हैं। अन्य मांगों में फसल नुकसान के मुआवजे, राइफल लाइसेंस, प्रीपेड बिजली मीटर और राष्ट्रीय भूमि अनुसंधान अधिनियम के तहत समाधान की मांग की गई है।

अन्य खबरें