Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeसिने स्क्रीनशॉन बेकर ने ऑस्कर्स 2025 में रचा इतिहास, 'अनोरा' के लिए जीते...

शॉन बेकर ने ऑस्कर्स 2025 में रचा इतिहास, ‘अनोरा’ के लिए जीते 4 अवॉर्ड्स

ऑस्कर्स 2025 में शॉन बेकर ने अपनी फिल्म 'अनोरा' के लिए 4 अवॉर्ड्स जीतकर नया इतिहास रच दिया। इस शानदार जीत के साथ उन्होंने एक ही फिल्म के लिए सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वाले फिल्ममेकर का रिकॉर्ड बनाया और वाल्ट डिज्नी की बराबरी की।

नेशनल ब्रेकिंग: ऑस्कर्स 2025 में शॉन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने 6 नॉमिनेशन में से 5 अवॉर्ड्स जीते। शॉन को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के लिए सम्मानित किया गया। इस जीत के साथ उन्होंने वाल्ट डिज्नी के 1954 के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने एक इवेंट में 4 ऑस्कर जीते थे।

ऑस्कर्स 2025 में इस बार एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो शायद लंबे समय तक याद रखा जाएगा। फिल्ममेकर शॉन बेकर ने अपनी फिल्म ‘अनोरा’ के लिए 4 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतकर नया इतिहास रच दिया है।

अनोराको मिले 6 नॉमिनेशन, 5 अवॉर्ड्स पर किया कब्जा

शॉन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को इस साल ऑस्कर्स में 6 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इनमें से 5 अवॉर्ड्स फिल्म ने अपने नाम किए। ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड फिल्म की लीड एक्ट्रेस माइकी मैडिसन ने जीता, जबकि बाकी 4 अवॉर्ड्स शॉन बेकर के खाते में गए।

शॉन बेकर ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

शॉन बेकर ने ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के अवॉर्ड्स जीते। इस शानदार जीत के साथ शॉन एक ही ऑस्कर इवेंट में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जीतने वाले फिल्ममेकर बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वाल्ट डिज्नी के 1954 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। हालांकि, वाल्ट डिज्नी ने ये अवॉर्ड्स अलग-अलग फिल्मों के लिए जीते थे, जबकि शॉन ने सिर्फ ‘अनोरा’ के लिए 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

अनोखे फिल्ममेकिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं शॉन

शॉन बेकर अपनी फिल्मों में हाशिए पर खड़े किरदारों की कहानियां दिखाने के लिए जाने जाते हैं। ‘अनोरा’ की कहानी भी एक सेक्स वर्कर और एक रईस रशियन व्यक्ति के बेटे की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है। शॉन की पिछली फिल्मों जैसे ‘रेड रॉकेट’ और ‘टैंजरीन’ ने भी अपने विषयों और फिल्ममेकिंग के अंदाज से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था।

शॉन की फिल्ममेकिंग को मिली सराहना

शॉन बेकर ने 2015 में ‘टैंजरीन’ को तीन iPhone 5S से शूट किया था, जिसने दुनियाभर में उनकी फिल्ममेकिंग स्किल्स की तारीफ करवाई। उनकी फिल्मों में प्रयोगधर्मिता और इंसानी कहानियों को सच्चाई से दिखाने का अंदाज सिनेमा लवर्स को बेहद पसंद आता है।

अन्य खबरें