Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजगोवा में समाजवादी नेता फरहान आजमी पर सार्वजनिक उपद्रव का मामला दर्ज

गोवा में समाजवादी नेता फरहान आजमी पर सार्वजनिक उपद्रव का मामला दर्ज

गोवा पुलिस ने समाजवादी नेता फरहान आजमी के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव और झगड़े के आरोप में मामला दर्ज किया. यह घटना 3 मार्च 2025 की रात को कैंडोलिम में हुई थी. पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों को BNSS की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया है.

नेशनल ब्रेकिंग: गोवा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी के खिलाफ सार्वजनिक उपद्रव और झगड़े के मामले में शिकायत दर्ज की है. यह घटना 3 मार्च 2025 की रात 11:12 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली कि कैंडोलिम की न्यूटन सुपर मार्केट के बाहर झगड़ा हो रहा है. हालात का जायजा लेने के लिए ‘रोबोट-12’ टीम को मौके पर भेजा गया.

स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज करने से किया इनकार

जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि स्थानीय लोग शिकायतकर्ता को पुलिस थाने ले जाने से रोक रहे थे. इसके बाद पीएसआई परेश सिनारी और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने झगड़े में शामिल दोनों पक्षों को कैलंगुट पुलिस स्टेशन ले जाकर शिकायत दर्ज कराने का अवसर दिया, लेकिन दोनों पक्षों ने इनकार कर दिया.

फरहान आजमी के पास था लाइसेंसी हथियार

प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी को जिला अस्पताल मापुसा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, लेकिन उन्होंने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया. फरहान आजमी के पास एक लाइसेंसी हथियार था, जिसका लाइसेंस उन्होंने पुलिस को दिखाया. उनके पास गोवा में हथियार ले जाने का वैध परमिट भी था.

पुलिस ने जारी किया नोटिस

चूंकि यह विवाद सार्वजनिक स्थल पर हुआ और इससे शांति भंग हुई, इसलिए कैलंगुट पुलिस स्टेशन के पीएसआई परेश सिनारी ने स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की. इस मामले में आरोपी जीयोन फर्नांडिस, जोसेफ फर्नांडिस, अबू फरहान आजमी, शाम और अन्य को BNSS की धारा 35 के तहत नोटिस जारी किया गया है.

अन्य खबरें