Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थानराजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025: 6 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं...

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025: 6 मार्च से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही हैं। इस बार 19 लाख 98 हजार 509 छात्र परीक्षा देंगे। प्रदेशभर में 6,188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। नकल और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नेशनल ब्रेकिंग: 19 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू हो रही हैं। इस साल परीक्षा में कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रदेशभर में 41 जिलों में 6,188 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जानें कितने छात्र देंगे एग्जाम

परीक्षा शेड्यूल और व्यवस्थाएं बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा में 10 लाख 96 हजार 85 छात्र, प्रवेशिका में 7 हजार 324 छात्र, 12वीं कक्षा में 8 लाख 91 हजार 190 छात्र और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3 हजार 910 छात्र पंजीकृत हैं।

परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी

परीक्षा के पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए अंग्रेजी का पेपर होगा, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पहला पेपर मनोविज्ञान का होगा। परीक्षा 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

कड़ी सुरक्षा और निगरानी के निर्देश

राज्य स्तरीय केंद्रीय कंट्रोल रूम बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है, साथ ही सभी 41 जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

नकल पर सख्ती, डमी कैंडिडेट पर होगी कार्रवाई

बोर्ड सचिव शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान डमी कैंडिडेट पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नकल करते पकड़े जाने पर छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और उन्हें आगामी दो वर्षों तक परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।

हाई पावर कमेटी के नए दिशा-निर्देश

परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए इस बार हाई पावर कमेटी ने छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र में दी गई गाइडलाइंस को भी ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।

अन्य खबरें