Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजNZ vs SA Semi Final: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों...

NZ vs SA Semi Final: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराया, फाइनल में भिड़ेगा भारत से

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. साउथ अफ्रीका के 363 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम 312 रन ही बना सकी. डेविड मिलर ने शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत से होगा.

नेशनल ब्रेकिंग: न्यूजीलैंड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मुकाबलों की टीम है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर बड़े मैच में चोकर्स साबित हुई.

साउथ अफ्रीका का लक्ष्य हुआ नाकाम

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 363 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाज इस टारगेट को पाने में नाकाम रहे. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए. डेविड मिलर ने जरूर संघर्ष किया और नाबाद 100 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

भारतीय टीम से होगा खिताबी मुकाबला

न्यूजीलैंड अब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेलेगा, जहां उसका सामना भारत से होगा. भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत रही खराब

363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 5वें ओवर में ही रयान रिकेल्टन (17) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (56) और रासी वैन डेर डुसेन (69) ने 105 रनों की साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन बावुमा के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई.

डेविड मिलर का संघर्ष बेकार गया

जब साउथ अफ्रीका के 8 विकेट 218 रनों पर गिर चुके थे, तब डेविड मिलर ने मोर्चा संभाला. मिलर ने 67 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हालांकि उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शानदार रही. केन विलियमसन (102) और रचिन रवींद्र (108) ने शतकीय पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की. अंत में डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49*) ने तेज बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 362 तक पहुंचाया.

अन्य खबरें