कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों को सिरफिरा करार दिया। गहलोत ने कहा कि अय्यर के बयान कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ हैं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचता है।
नेशनल ब्रेकिंग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के ही नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान को सिरफिरा करार देते हुए कहा कि ऐसा बयान कोई समझदार व्यक्ति नहीं दे सकता।
राजीव गांधी को लेकर बयान पर नाराजगी
अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर भी कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। गहलोत के अनुसार, इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ हैं और इससे पार्टी की छवि को नुकसान होता है।
लगातार विवादित बयान देते रहे हैं अय्यर
गहलोत ने याद दिलाया कि मणिशंकर अय्यर पिछले 8-10 सालों से लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे विवाद पैदा हुआ था। गहलोत ने कहा कि अय्यर का पाकिस्तान को समर्थन करना और भारत-पाकिस्तान को बराबरी पर रखना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
फ्रस्टेशन की पराकाष्ठा है बयान
गहलोत ने अय्यर के राजीव गांधी को लेकर बयान को उनके फ्रस्टेशन की पराकाष्ठा बताया। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में इस स्तर की निराशा आ जाती है, तो वह खुद भी नहीं समझ पाता कि वह क्या कह रहा है।
मणिशंकर अय्यर का वायरल वीडियो
मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजीव गांधी की योग्यता पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अय्यर कहते हैं कि राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में दो बार फेल हुए थे और एक एयरलाइन पायलट थे, इसलिए उन पर प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल उठे थे। हालांकि वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं है।