राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को सीकर में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इन दोनों दलों को ‘सांपनाथ और नागनाथ’ बताते हुए कहा कि ये आपस में मिले हुए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में पेपर लीक जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन किसी भी बड़े नेता पर कार्रवाई नहीं हुई है।
‘राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य नहीं’
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है क्योंकि यह पार्टी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चार गुटों में बंट चुकी है—पायलट गुट, गहलोत गुट, जूली गुट और डोटासरा गुट। बेनीवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास कोई सशक्त नेतृत्व नहीं है, जिससे आगामी चुनावों में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
‘बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है’
उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकारों को आड़े हाथों लिया। उनका कहना था कि सरकारें सिर्फ डिग्रियां बांट रही हैं, लेकिन नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा। महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन सरकार का दावा करती है, लेकिन प्रदेश में महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
‘अप्रैल-मार्च में बड़ा आंदोलन’
बेनीवाल ने घोषणा की कि आरएलपी अप्रैल-मई में एक बड़ा आंदोलन करेगी, जिसमें ईआरसीपी की तर्ज पर डब्ल्यूआरसीपी योजना की मांग की जाएगी, ताकि राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में नहरी पानी की समस्या हल हो सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है।
गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना
बेनीवाल ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधा और कहा कि विधानसभा में जिस तरह कांग्रेस नेताओं का व्यवहार रहा, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई प्रदर्शन करता है, तो उसे अपनी बात पर कायम रहना चाहिए, न कि बाद में माफी मांगनी चाहिए।
‘आरएलपी बनाएगी नया राजस्थान’
बेनीवाल ने कहा कि अगर जनता बार-बार कांग्रेस और भाजपा को जिताएगी, तो राजस्थान का भला नहीं होगा। उन्होंने आगामी चुनावों में आरएलपी को समर्थन देने की अपील की और कहा कि उनकी पार्टी किसानों, युवाओं और गरीबों के हितों के लिए लड़ती रहेगी।