Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराज्यगुरुग्राम के अस्पताल से 7.62 लाख रुपये के कैंसर इलाज के इंजेक्शन...

गुरुग्राम के अस्पताल से 7.62 लाख रुपये के कैंसर इलाज के इंजेक्शन चोरी

नेशनल ब्रेकिंग: हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित डीएलएफ फेज-3 के नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में छह महंगे कैंसर इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों की चोरी का मामला सामने आया है। इन इंजेक्शनों की कुल कीमत 7.62 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरवरी में ऑडिट के दौरान हुई चोरी का खुलासा

अस्पताल के गैर-चिकित्सा प्रमुख जतिन नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फरवरी में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (IPD) फार्मेसी की दवाओं के ऑडिट के दौरान छह अलग-अलग प्रकार के इंजेक्शन गायब पाए गए। चोरी हुए इंजेक्शनों में एंथर्टू (₹1,67,069), एवास्टिन (₹1,23,506), एर्बिटक्स (₹21,250), बायोमैब (₹65,643), वर्सावो (₹55,005) और इनॉन्जा (₹3,30,000) शामिल हैं। इन सभी की कुल कीमत ₹7,62,473 बताई जा रही है।

अस्पताल के कर्मचारी पर चोरी का शक

नेगी ने अपनी शिकायत में आशंका जताई कि इस चोरी में अस्पताल के किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है, क्योंकि इन इंजेक्शनों की उच्च कीमत के बारे में केवल अस्पताल का स्टाफ ही जानता है। मरीज, उनके सहायक या बाहरी व्यक्ति इस बारे में अवगत नहीं होते।

सीसीटीवी फुटेज में नहीं मिला कोई सुराग

अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने डीएलएफ फेज-3 थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस की जांच जारी, जल्द खुलासे की उम्मीद

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी कैसे हुई और इसमें कौन शामिल हो सकता है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस से इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील की है, क्योंकि चोरी हुए कैंसर के इंजेक्शन जीवनरक्षक दवाओं में शामिल हैं और मरीजों के लिए बेहद आवश्यक हैं।

अन्य खबरें