Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटेक-साइंसApple ने लॉन्च किया M4 MacBook Air, M2 और M3 मॉडल्स हुए...

Apple ने लॉन्च किया M4 MacBook Air, M2 और M3 मॉडल्स हुए बंद

नेशनल ब्रेकिंग: Apple ने अपनी MacBook Air सीरीज में नए M4 चिप वाले मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही M2 और M3 चिपसेट वाले MacBook Air मॉडल्स को कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया है। अब ये मॉडल्स Apple की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Third-Party Retailers पर अब भी मिल सकते हैं पुराने MacBook:

अगर आप M2 या M3 MacBook Air खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल, और क्रोमा जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के जरिए अभी भी इन लैपटॉप्स को खरीदा जा सकता है। हालांकि, इनकी उपलब्धता पूरी तरह से स्टॉक पर निर्भर करेगी।

M4 MacBook Air की शानदार परफॉर्मेंस:

Apple के मुताबिक, नया M4 MacBook Air पुराने Intel MacBooks की तुलना में 23 गुना तेज है और M1 MacBook Air की तुलना में दोगुनी स्पीड देता है। कंपनी ने इस मॉडल को 13-इंच और 15-इंच स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किया है।

Apple MacBook Air M4 मॉडल्स

Apple MacBook Air M4 मॉडल्स – फीचर्स और कीमत

13-इंच (512GB मॉडल)

CPU: 10-कोर

GPU: 10-कोर

मेमोरी: 16GB यूनिफाइड

स्टोरेज: 512GB SSD

कीमत: ₹1,19,900

13-इंच (हाई-एंड मॉडल)

CPU: 10-कोर

GPU: 10-कोर

मेमोरी: 24GB यूनिफाइड

स्टोरेज: 512GB SSD

कीमत: ₹1,39,900

15-इंच (बेस मॉडल)

CPU: 10-कोर

GPU: 10-कोर

मेमोरी: 16GB यूनिफाइड

स्टोरेज: 256GB SSD

कीमत: ₹1,24,900

15-इंच (512GB मॉडल)

CPU: 10-कोर

GPU: 10-कोर

मेमोरी: 16GB यूनिफाइड

स्टोरेज: 512GB SSD

कीमत: ₹1,49,900

15-इंच (हाई-एंड मॉडल)

CPU: 10-कोर

GPU: 10-कोर

मेमोरी: 24GB यूनिफाइड

स्टोरेज: 512GB SSD

कीमत: ₹1,64,900

Apple Intelligence और macOS Sequoia का सपोर्ट:

नया MacBook Air M4 Apple Intelligence और लेटेस्ट macOS Sequoia सॉफ्टवेयर के साथ आता है, जिससे यह लैपटॉप पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और फास्ट हो गया है।

Display और Resolution में दमदार फीचर्स:

2025 MacBook Air के 13-इंच मॉडल में 2560×1664 पिक्सल का रेजॉल्यूशन है, जबकि 15-इंच मॉडल में 2880×1864 पिक्सल का रेजॉल्यूशन दिया गया है। दोनों मॉडल Super Retina Display, 224 ppi और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं।

M4 Chipset और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स:

MacBook Air M4 में 10-core CPU, 10-core GPU, और 16-core Neural Engine दिया गया है। इसके साथ 24GB की यूनिफाइड मेमोरी भी मौजूद है, जिससे यह लैपटॉप मल्टीटास्किंग में जबरदस्त प्रदर्शन करता है।

बैटरी और चार्जिंग में दम:

कंपनी का दावा है कि नया M4 MacBook Air सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक चलता है। 13-इंच मॉडल में 30W USB Type-C पावर एडॉप्टर मिलता है, जबकि 15-इंच मॉडल में 35W Dual USB Type-C पावर एडॉप्टर दिया गया है।

Apple Intelligence के साथ स्मार्ट फीचर्स:

नया MacBook Air Playground, Genmoji, Writing Tools, ChatGPT इंटीग्रेशन और बेहतर Siri सपोर्ट जैसी शानदार सुविधाओं के साथ आता है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स:

MacBook Air M4 में Force Touch Trackpad, Magic Keyboard, Touch ID, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, 2 Thunderbolt Ports, 3.5mm Headphone Jack, और Dolby Atmos के साथ Spatial Audio सपोर्ट भी दिया गया है।

भारत में कीमत:

भारत में 13-इंच MacBook Air M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है, जिसमें 16GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। वहीं, 15-इंच मॉडल का हाई-एंड वेरिएंट 1,64,900 रुपये में आता है, जिसमें 24GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज है।

अन्य खबरें