Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराजस्थानअजमेर से 7 महीने के मासूम का किडनैप कर बदला हुलिया, 5...

अजमेर से 7 महीने के मासूम का किडनैप कर बदला हुलिया, 5 लाख में बेचने की थी साजिश, पुलिस ने बचाया

अजमेर में सात महीने के मासूम के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को बचा लिया। आरोपियों ने उसका हुलिया बदल दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये मासूम को बाहर भेजकर पांच लाख रुपए में बेचने वाले थे। उससे पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई।

गौरतलब है कि माखुपुरा पुलिया के नीचे एक दंपती अपने बच्चों के साथ सो रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए आरोपी 7 महीने के मनराज और उसके तीन साल के भाई को उठाकर भागने लगे। तीन साल का बच्चा जोर-जोर से रो पड़ा, जिससे डरकर बदमाश उसे छोड़कर छोटे बच्चे को लेकर फरार हो गए थे।

100 पुलिसकर्मियों की टीम और 400 CCTV कैमरों से की गई तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी वंदिता राणा ने तुरंत 100 पुलिसकर्मियों की टीमें बना दीं। साइबर टीम और डीएसटी टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हाईवे और आसपास के इलाकों में लगे करीब 400 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी रामगंज थाना क्षेत्र की ओर गए थे। सुराग मिलते ही पुलिस ने इलाके में दबिश दी।

छापे के दौरान बच्चे को बरामद किया, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में दो युवक एक छोटे बच्चे के साथ मौजूद हैं। मौके पर दबिश देते हुए पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू (27) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया। मुख्य साजिशकर्ता इंद्राज अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

हुलिया बदलकर बच्चे को बाहर भेजने की थी साजिश

गिरफ्तार आरोपी कुणाल ने पूछताछ में खुलासा किया कि मुख्य आरोपी इंद्राज ने उसे बच्चे के बदले 5 लाख रुपये देने का वादा किया था। योजना के तहत बच्चे का हुलिया बदलकर उसे अच्छे कपड़े पहनाए गए थे ताकि किसी को शक न हो। बदमाश बच्चे को राजस्थान से बाहर भेजने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी योजना विफल हो गई।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी, मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मुख्य आरोपी इंद्राज की गिरफ्तारी के बाद ही इस पूरे किडनैपिंग रैकेट का पर्दाफाश हो पाएगा। यह भी सामने आएगा कि मासूम को कहां और किस उद्देश्य से भेजा जाना था। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।

अन्य खबरें