Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeराजस्थाननायब तहसीलदार के पीछे पड़े बदमाश, थाने में घुसकर स्कार्पियो से टक्कर...

नायब तहसीलदार के पीछे पड़े बदमाश, थाने में घुसकर स्कार्पियो से टक्कर मारने की कोशिश

अलवर में अपनी कार से शहर की ओर से जा रहे नायब तहसीलदार का कुछ बदमाशों ने पीछा किया, बचने के लिए उन्होंने पास ही एक थाने में अपनी गाड़ी घुसा दी, लेकिन बदमाशों ने पीछा नहीं छोड़ा और थाने के अंदर जाकर स्कार्पियो से टक्कर मारने की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बचाव किया। पुलिस ने बदमाशों को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे मौके से भाग गए।

नायब तहसीलदार ने इस पूरे मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक वे अपने साथियों नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी से शहर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान दो स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और टक्कर मारने लगी। जान बचाकर वे किसी तरह थाने पहुंचे, जहां दूसरी स्कॉर्पियो ने दोबारा उन्हें रोकने की कोशिश की।

थाने के अंदर भी नहीं रुके हमलावर, कुचलने की कोशिश की गई

बदमाश इतने बेखौफ थे कि वे अपनी दोनों स्कॉर्पियो गाड़ियां लेकर थाने के अंदर तक घुस आए। उन्होंने नायब तहसीलदार और उनके साथियों को कुचलने की कोशिश की। जिससे पुलिसकर्मी भी चौंक गए।

पुलिस की फुर्ती से एक स्कॉर्पियो जब्त, आरोपी फरार

जैसे ही थाने में हलचल मची, पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए स्थिति को संभाला। हमलावर अपनी गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है जबकि दूसरी फरार हो गई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक
  • राजस्थान के अलवर शहर में देर रात नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया गया।
  • बदमाशों ने तहसीलदार की गाड़ी का पीछा किया और बार-बार टक्कर मारने की कोशिश की।
  • जान बचाने के लिए तहसीलदार ने गाड़ी सीधे अरावली विहार थाने में घुसा दी, लेकिन हमलावर दो स्कॉर्पियो लेकर थाने के अंदर तक घुस आए।
  • पुलिस की फुर्ती से एक स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया, जबकि दूसरी फरार हो गई।
  • एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस हमले ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य खबरें