Monday, April 28, 2025
spot_img
Homeटॉप न्यूजबंगाल में फिर भड़की हिंसा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, गाड़ियों...

बंगाल में फिर भड़की हिंसा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों को कोलकाता की ओर मार्च करने से रोक दिया गया। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं को बसों से ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें बसंती एक्सप्रेसवे पर ही रोक दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है जबकि कई दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। यह झड़प क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई और स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों में बंद हो गए।

वक्फ कानून के खिलाफ गहराया विरोध

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध हो रहा है। ISF समर्थक इसे मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ मानते हुए पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं। मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में भी इसी मुद्दे को लेकर हिंसा देखने को मिली है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप लगा रही हैं, जिससे राजनीतिक तापमान भी चरम पर पहुंच गया है।

TMC का BSF पर गंभीर आरोप

मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि कुछ BSF जवान उन लोगों को बंगाल में घुसपैठ करने दे रहे हैं जो यहां आकर हिंसा फैलाते हैं और फिर लौट जाते हैं। TMC ने सवाल किया है कि यदि बीजेपी नेता दिलीप घोष को BSF की इस गतिविधि की जानकारी है, तो फिर केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय इस पर चुप क्यों हैं?

बीएसएफ की भूमिका को लेकर नई बहस

TMC ने दावा किया है कि कुछ BSF जवान चप्पल पहनकर मार्च कर रहे हैं और राजनीतिक नारेबाजी कर रहे हैं, जो या तो उनकी भूमिका पर सवाल खड़ा करता है या किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है। पार्टी ने केंद्र से इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है।

हिंसा पर सरकार की प्रतिक्रिया

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और उसके बाद कुछ परिवारों के पलायन पर पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने प्रतिक्रिया दी कि लोग बंगाल के ही एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा निंदनीय है और पुलिस इसकी जांच कर रही है कि इसके पीछे कौन है।

 Nationalbreaking.com । नेशनल ब्रेकिंग - सबसे सटीक

1. भांगर में ISF कार्यकर्ताओं को वक्फ कानून के खिलाफ कोलकाता मार्च से रोका गया।
2. कार्यकर्ताओं ने बसंती एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया, पुलिस से हुई झड़प।
3. कई गाड़ियों में आगजनी और तोड़फोड़, इलाके में फैला तनाव।
4. TMC ने BSF पर हिंसा भड़काने वालों को प्रवेश देने का आरोप लगाया।
5. राज्य सरकार और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना।

अन्य खबरें