इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे CSK ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
गायकवाड़ और रचिन ने खेली शानदार पारियां
चेन्नई की जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की शानदार पारियों का अहम योगदान रहा। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की मैच विजयी पारी खेली। हालांकि, एमएस धोनी क्रीज पर आए लेकिन बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
मुंबई की बल्लेबाजी रही फीकी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) ने कुछ हद तक टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार गिरते विकेटों की वजह से टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद को 3 सफलताएं मिलीं।
हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार ने की कप्तानी
मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में धीमी ओवर गति के चलते लगाए गए बैन के कारण नहीं खेल सके। उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
चेन्नई ने फिर मारी बाजी, मुंबई का खराब प्रदर्शन जारी
पिछले 5 मैचों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की है। मुंबई को आखिरी बार 2022 में इस प्रतिद्वंद्विता में जीत मिली थी। हालांकि, ओवरऑल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी है, जहां 38 मुकाबलों में 20 बार उन्हें जीत मिली है, जबकि चेन्नई 18 मैच ही जीत पाई है।

- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया, 19.1 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल किया।
- गायकवाड़ (53) और रचिन रवींद्र (65) की शानदार पारियों ने CSK की जीत में अहम भूमिका निभाई।
- मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी रही फीकी, टीम 9 विकेट पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी।
- हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की कप्तानी संभाली लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे।
- CSK ने MI के खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की, ओवरऑल हेड-टू-हेड में मुंबई अब भी आगे (20-18)।